मुंबई मैराथन में 4 किमी. दौड़ने के बाद ढेर हो गया 64 साल का बुजुर्ग, डॉक्टर ने बताई मौत की वजह

इस घटना के बाद सोशल वर्क के तहत हो रही इस मैराथन रेस पर थोड़ी देर के लिए विराम लग गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 7:13 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई मैराथन  2020 में दौड़ लगा रहे एक 64 साल के बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस घटना के बाद सोशल वर्क के तहत हो रही इस मैराथन रेस पर थोड़ी देर के लिए विराम लग गया। 

रविवार को मुंबई मैराथन 2020 का आयोजन हुआ था। इसमें दुनियाभर से लोगों ने भाग लिया था। रेस में 64 साल गजानन मलजलकर भी शामिल थे तभी कार्डियक अरेस्ट से उनकी अचानक मौत हो गई। सीनयर सिटिजन ग्रुप में दौड़ रहे गजानन 4kms चलने के बाद ही ढेर हो गए हालात खराब देख उन्हें बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

Latest Videos

इस मैराथन में दो और प्रतिभागियों को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 40 वर्षीय हिमांशु ठक्कर की एंजियोप्लास्टी चल रही थी जबकि दूसरे को छुट्टी दे दी गई है।

हाफ मैराथन सुबह 5.15 बजे और 10 किमी. रन सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ। 10 किमी. मैराथन की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) स्टेशन से हुई, और हजारों लोग शहर से गुजरते हुए बांद्रा-वर्ली सीलिंक, मरीन ड्राइव, महालक्ष्मी रेसकोर्स, हाजी अली और पेडार रोड को पहुंचते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral