मुंबई में तेज रफ्तार का बस का कहर, 21 सेकेंड के वीडियो में देखिए कैसे ऑटो और लोगों को रौंदते हुए निकली बस

इस मामले में जानकारी देते हुए डिंडोशी पुलिस ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना मंगलवार की है। जब एक बस संतोष नगर से कुर्ला जा रही थी उसी दौरान उसका ब्रेक फेल हो गया।

मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। यहां एक बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण 4 लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। बड़ी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था जिस कारण से वो अनियंत्रित हो गई और 4 लोगों को रौंदते हुए निकाल गई। 

घायल अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में घायल हुए लोगों को वेदांत अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं जिन लोगों को हादसे में गंभीर रूप से चोटें आई हैं उन्हें जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों की स्थिति स्थिर है। जानकारी के अनुसार, डिंडोशी पुलिस ने मामले में केस कर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Latest Videos

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह घटना मंगलवार की है। जब एक बस संतोष नगर से कुर्ला जा रही थी उसी दौरान उसका ब्रेक फेल हो गया। जिस कारण से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ऑटो और वहां मौजूद लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। इस पूरे घटना को वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होने के बाद एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

क्या कहा पुलिस ने
इस मामले में जानकारी देते हुए डिंडोशी पुलिस ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे कैद हुए वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस वक्त बस अनियंत्रित हुई उसकी रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस के अनुसार, वीडियो देखकर लग रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था जिस कारण से हादसा हुआ। वहीं, दूसरी तरफ बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन द्वारा भी घटना के कारण की जांच की जा रही है।

 

 

इसे भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद छिड़ी रार: संजय राठौड़ को मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी महिला नेता ने उठाए

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'