शेयर ब्रोकर ने मॉडल को मुंबई के होटल में बुलाया, चीख सुन मौके पर पहुंचे स्टॉफ ने बुलाई पुलिस

अंधेरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता ने एक स्ट्रुग्लिंग एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न किया है। मॉडल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई. मुंबई पुलिस ने व्यापारी और शेयर मार्केट ब्रोकर को एक होटल से अरेस्ट किया है। आरोप है कि शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता ने एक स्ट्रुग्लिंग एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न किया है। मॉडल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, उसने एक्ट्रेस से कहा था कि वो बॉलीवुड के कई प्रोड्यूसर को अच्छी तरह से जानता है और वह उसे फिल्मों में काम दिला देगा। जानकारी के अनुसार, मॉडल लंबे समय से काम की तलाश में थी। ऐसे में मेहता ने उससे वादा किया था कि वह उसे फिल्मों में काम दिला देगा।  

अंधेरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता ने उसे अंधेरी एमआईडीसी के एक होटल के कमरे में मिलने के लिए बुलाया था। उसने वहां काम दिलाने का वादा किया था।

Latest Videos

होटल के कर्मचारियों ने बचाया
पीड़िता ने बताया कि जब वह होटल में डिनर के लिए पहुंची तो वहां पहले से ही जिग्नेश और उसका एक दोस्त मौजूद था। इस दौरान उसने मुझे मेरे कपड़े उतारने के लिए कहा। जब मैंने कपड़े उतारने से मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा और मेरे कपड़े उतारने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, उसके चीखने की आवाज सुनकर होटल का स्टॉफ मौके पर पहुंचा और मुझे बचाया। पीड़िता ने अपनी आप बीती होटल के कर्मचारियों को बताई जिसके बाद वहां मौजूद स्टॉफ ने मेहता को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है। मेहता के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, जानें कब होगा मंत्रिमंडल का गठन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024