अंधेरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता ने एक स्ट्रुग्लिंग एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न किया है। मॉडल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई. मुंबई पुलिस ने व्यापारी और शेयर मार्केट ब्रोकर को एक होटल से अरेस्ट किया है। आरोप है कि शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता ने एक स्ट्रुग्लिंग एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न किया है। मॉडल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, उसने एक्ट्रेस से कहा था कि वो बॉलीवुड के कई प्रोड्यूसर को अच्छी तरह से जानता है और वह उसे फिल्मों में काम दिला देगा। जानकारी के अनुसार, मॉडल लंबे समय से काम की तलाश में थी। ऐसे में मेहता ने उससे वादा किया था कि वह उसे फिल्मों में काम दिला देगा।
अंधेरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता ने उसे अंधेरी एमआईडीसी के एक होटल के कमरे में मिलने के लिए बुलाया था। उसने वहां काम दिलाने का वादा किया था।
होटल के कर्मचारियों ने बचाया
पीड़िता ने बताया कि जब वह होटल में डिनर के लिए पहुंची तो वहां पहले से ही जिग्नेश और उसका एक दोस्त मौजूद था। इस दौरान उसने मुझे मेरे कपड़े उतारने के लिए कहा। जब मैंने कपड़े उतारने से मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा और मेरे कपड़े उतारने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, उसके चीखने की आवाज सुनकर होटल का स्टॉफ मौके पर पहुंचा और मुझे बचाया। पीड़िता ने अपनी आप बीती होटल के कर्मचारियों को बताई जिसके बाद वहां मौजूद स्टॉफ ने मेहता को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है। मेहता के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, जानें कब होगा मंत्रिमंडल का गठन