Google के CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज FIR, लगा ये बड़ा आरोप, भारत सरकार ने आज ही दिया पद्म भूषण सम्मान

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भारतीय फिल्ममेकर-डायरेक्टर सुनील दर्शन की शिकायत और राज्य की एक अदालत पर की गई है। सुंदर पिचाई को एक दिन पहले ही भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है।

मुंबई (महाराष्ट्र). मुंबई पुलिस ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ( google ceo sundar pichai) समेत कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत  एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भारतीय फिल्ममेकर-डायरेक्टर (film director Sunil Darshan) सुनील दर्शन की शिकायत पर राज्य की एक अदालत ने पुलिस को आदेश दिया था। हैरानी की बात यह है कि सुंदर पिचाई को एक दिन पहले ही भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है।

इस मामले में दर्ज की गई पिचई के खिलाफ एफआईआर
दरअसल, मुंबई पुलिस ने कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित धाराओं में सुंदर पिचाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं इस मामले पर फिल्म निर्देशक सुनील दर्शन ने अपनी शिकायत में कहा कि गूगल ने अनधिकृत व्यक्तियों को उनकी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ को यू-ट्यूब अपलोड करने की अनुमति दी थी। सुनील दर्शन ने मुंबई की एक अदालत में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने जज के सामने कहा था कि उन्हों बिना बताए ही गूगल ने फिल्म क्यों अपलोड की।

Latest Videos

अंत में जाकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया 
फिल्म डायरेक्टर सुनील दर्शन ने सुंदर पिचई पर आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी ने कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी फिल्म को आज तक कहीं भी अपलोड नहीं किया है और न ही मैंने इसे किसी को बेचा है। लेकिन मेरे बिना इजाजत के गूगल ने इसे अपलोड कर दिया। मैं गूगल से लगातार विनती करता रहा कि वह इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा लीजिए, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसलिए अंत में जाकर मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी है। आखिर में जाकर ही मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना