Mukesh Ambani के घर Antilia के बाहर सुरक्षा बढ़ाई, बैग लिए दिखे दो संदिग्ध..पुलिस में मचा हड़कंप

देश के सबसे अमीर और मशहूर उद्दोगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि दो संदिग्ध जो एक बैग लेकर उससे एटीलिया के बारे में जानकारी ले रहे थे। 

मुंबई (महाराष्ट्र). देश के सबसे अमीर और मशहूर उद्दोगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने बंगले के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि दो संदिग्ध जो एक बैग लेकर उससे एटीलिया के बारे में जानकारी ले रहे थे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही ड्राइवर को बुलाकर उसके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

दाढ़ी वाले थे युवक उर्दू में कर रहे थे बात
दरअसल, सोमवार को दो संदिग्ध युवक मुंबई के एक ट्रैक्सी ड्राइवर से मुकेश अंबानी के ऑलीशान बंगले का पता और कुछ जानकारी ले रहे थे। इसके बाद ड्राइवर ने यह सूचना मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोनकर दी। टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि किला कोर्ट के सामने एक एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने उससे एंटीलिया का पता पूछा। वह सिल्वर कलर की वैगन आर कार में सवार था। उसकी दाढ़ी बड़ी थी और उसके साथ में एक और युवक था। दोनों उर्दू में बात कर रहे थे। उनके पास एक बैग था। 

Latest Videos

आसपास के इलाके की नाकाबंदी
बता दें कि मुंबई के आजात पुलिस स्टेशन में टैक्सी ड्राइवर के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए एंटीलिया के आसपास के इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बंगले की तरफ से आने जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करके सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है। सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। एंटीलिया के पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।

पहले भी एंटीलिया पर मंडराया था खतरा
एंटीलिया की सुरक्षा पर खतरे का मामले पिछले दिनों लगातार आ रहे हैं। इससे पहले फरवरी महीने में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक कार को पुलिस ने बरामद किया था। इस कार में एक पत्र के साथ  20 जिलेटिन की छड़ें मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस मामले में सचिन वझे अभी पुलिस हिरासत में है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?