अयोध्या जाएंगे आदित्य ठाकरे : 15 जून को रामलला का दर्शन और सरयू घाट पर आरती करेंगे महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि, आदित्य ठाकरे का यह दौरा कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। न ही इसके पीछे पार्टी का कोई एजेंडा है। आदित्य के साथ शिवसेना नेताओं की टीम रहेगी, जो अयोध्या में उनकी व्यवस्थाओं का ख्याल रखेगी।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) रामलला का दर्शन करने 15 जून को रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। वह यहां सुबह-सुबह रामलला का दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे। दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और शाम को सरयू की आरती करेंगे। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे पास के ही इस्कान मंदिर भी जाएंगे। उनका अयोध्या दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना बीजेपी और मनसे के निशाने पर है। हालांकि शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनके इस दौरे को लेकर किसी एजेंडे से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि यह किसी तरह से सियासी कार्यक्रम नहीं है।

अयोध्या से मिलेगी ऊर्जा
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना का मानना है कि अयोध्या जाने से ऊर्जा मिलती है। पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या आ चुके हैं। अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सपरिवार अयोध्या पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे 2018 से तीन बार अयोध्या जा चुके हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इसके पीछे शिवसेना का हिंदुत्व का एजेंडा भी हो सकता है।

Latest Videos

10 जून को होने वाला था दौरा
इससे पहले आदित्य ठाकरे को 10 जून को ही अयोध्या जाना था लेकिन राज्यसभा चुनाव के चलते उनको यह दौरा टालना पड़ा था। अब पार्टी की तरफ से उनके दौरे की नई तारीख 15 जून बताई गी है। इस दिन वह रामनगरी में ही रहेंगे और भक्तिभाव में लीन नजर आएंगे। हालांकि कुछ लोग इसे पार्टी के सियासी ट्रंप कार्ड के तौर पर देख रहे हैं लेकिन शिवसेना इससे इनकार कर रही है। इस दौरे को लेकर राजनीति होने की भी आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें
विरोध का डर या कोई और प्लान, जानिए राज ठाकरे ने क्यों रद्द किया अयोध्या दौरा, पुणे में बताएंगे स्ट्रैटजी

राज ठाकरे की महाराष्ट्र पुलिस को धमकी, मस्जिदों से नहीं उतरे लाउडस्‍पीकर तो थाने के सामने करेंगे हनुमान चालीसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC