महाराष्ट्र में बढ़ता क्राइमः बंदूक की नोक पर की लूट, पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटी दिनभर की कमाई

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां बदमाशों ने पहले पेट्रोल भरवाया उसके बाद पैसे मांगने पर बंदूक दिखा रुपए चुकाने बजाए बल्कि हजारों की लूट अलग से कर ली। पुलिस ने आरोपियों  की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।

नागपुर (nagpur). देशभर में क्राइम रेट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बढ़ते जा रहे है कि उनके अंदर कानून का डर भी खत्म होता जा रहा है। बदमाश अब तो खुले में हथियार लेकर खौफनाक अपराध करने से भी नहीं चूक रहे है। ताजा मामला नागपुर जिले के ग्रामीण इलाके का है। यहां बाइक सवार बदमाशों द्वारा बंदूक की नोक (gun point) पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना एक पेट्रोल पंप (filling station) पर हुई है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना जिले से करीब 30 किमी दूर कन्हान इलाके में हुई। 

पेंट्रोल भरवाने के बाद की लूट
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की दरमियानी रात कन्हान कस्बे में हुई। जहां पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि  देर दो बदमाश एक बाइक में सवार होकर आए पहले पेट्रोल डलवाया फिर जब उसने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे देशी रिवाल्वर दिखाते हुए उसके पास से रुपए मांग लिए। बंदूक देखने के बाद पीड़ित घबरा गया और उसके पास जितने भी रुपए थे वह उसने उनको दे दिए। पीड़ित ने बताया कि दिनभर की कमाई उसके बैग में थी आरोपी सभी लेकर वहां से फरार हो गए। पीड़ित पंप कर्मचारी ने बताया कि रकम करीब 10 हजार के आसपास रही होगी

Latest Videos

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। साथ ही उनको पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स अधिनियम के साथ ही साथ आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित से जानकारी मिली है कि  आरोपियों ने देशी कट्टे का इस्तेमाल किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह भी  जानने की कोशिश करेगी की हथियार उन्होंने कहा से प्राप्त किया।

यह भी पढ़े-राजस्थान पुलिस का बेर्शम चेहरा: बुजुर्ग महिला को कांस्टेबल ने मारी लात, बेबस मां का बस इतना सा था

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh