नागपुर में झंझकोर देने वाली घटना: माता-पिता और चाची ने वीडियो बनाया, राज खुला तो सभी हो गए हैरान

पुलिस के अनुसार, बच्ची के पिचा सिद्धार्थ चिमने और मां रंजना के साथ साथ चाची प्रिया बंसोड़ को भी गिरफ्तार किया गया है। माता-पिता ने ‘बुरी शक्तियों को भगाने के लिए' बच्ची पर ‘काला जादू'करते हुए उसे पीट-पीट कर मार डाला।

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां मां-बाप ने अपनी पांच साल की बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। माता-पिता ने ‘बुरी शक्तियों को भगाने के लिए' बच्ची पर ‘काला जादू'करते हुए उसे पीट-पीट कर मार डाला। घटना की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के अनुसार, ये घटना शुक्रवार रात की है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी माता-पिता को अरेस्ट कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार, बच्ची के पिचा सिद्धार्थ चिमने और मां रंजना के साथ साथ चाची प्रिया बंसोड़ को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ एक यूट्यूब चैनल चलता है। वह गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ तकलघाट इलाके में एक दरगाह गया था। उसे बाद से उसे महसूस हो रहा था कि उसकी छोटी बेटी के स्वभाव में बदलाव हुआ है। घरवालों को लगने लगा की बच्ची पर किसी बुरी शक्ति का प्रभाव है। 

Latest Videos

काला जादू करने का फैसला
उसके बाद उसने अपनी बेटी पर काला जादू करवाकर बुरी शक्तियों को दूर करने का मन बनाया। उसके बाद माता-पिता और चाची ने घर में ही काले जादू का करना शुरू कर दिया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान वो बच्ची से कुछ सवाल पूछते लेकिन पांच साल की बच्ची उन सवालों को जवाब नहीं दे पा रहीथी। इसके बाद तीनों ने बच्ची की जमकर पिटाई की जिस कारण वो बेहोश होकर नीचे गिर गई। जब बच्ची ने बोलना बंद कर दिया तो वो फिर से बच्ची को उसी दरगाह पर लेकर गए। 

सुरक्षाकर्मी ने खींची फोटो
बाद में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे और वहां से भाग गए। इस दौरान अस्पताल में तैनात गार्ड को शक हुआ तो उसके आरोपी के कार की फोटो क्लिक कर ली। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार के नंबर से आरोपियों की पहचान हुई। फिलहाल पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें-  करोड़पति महिला ने शादीशुदा मर्द से बनाए संबंध, फिर अंतरंग तस्वीरें बेटी के स्कूल वेबसाइट पर कर दीं अपलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती की ग्रैंड एंट्री, देखें साधुओं का धमाकेदार अंदाज
महाकुंभ 2025 : पहले स्नान से चंद घंटे पहले मौसम ने बदला मिजाजा, संगम घाट, प्रयागराज से देखें लाइव
योगी के फैन हो गए मौलाना, Mahakumbh 2025 की जमकर की तारीफ । Uttar Pradesh News
महाकुंभ 2025 में फ्री में मिलेगा खाना और रहने का स्थान, जानें कैसे मिलेगी यह सुविधा
क्यों खास है महाकुंभ 2025 में संगम की पहली डुबकी? जानें क्या है खास तैयारी