शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

एनसीबी मुंबई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदेश से ट्रेवेल कर आ रही एक महिला के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। महिला के इस तरह ड्रग्स लेकर ट्रेवेल करने से हर कोई हैरान हैं। एनसीबी महिला को अरेस्ट कर ली है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 3, 2022 11:45 AM IST / Updated: Jun 03 2022, 05:19 PM IST

मुंबई। एनसीबी (NCB) को मुंबई में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप पकड़ने में सफलता मिली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को एक महिला के पास से करीब 64 कैप्सूल बरामद किए हैं जिसमें हेरोइन व कोकीन भरे हुए थे। इन कैप्सूल्स को महिला ने अपने शरीर के भीतर छुपाया था। करीब तीन करोड़ रुपये कीमत के इन ड्रग्स की बरामदगी के लिए महिला को भायखला के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला युगांडा (Yuganda woman) की रहने वाली है। पकड़े गए ड्रग्स में 535 ग्राम हेरोइन और 175 ग्राम कोकीन शामिल है। 

बीते 28 मई को एनसीबी ने पकड़ा था महिला को

Latest Videos

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि युगांडा से मुंबई में एक संदिग्ध महिला के आने की सूचना पर टीम गठित कर एक अभियान चलाया गया। सूचना के आधार पर 28 मई को एक महिला को हिरासत में लिया गया। हालांकि, हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुआ लेकिन जब शरीर की स्कैनिंग कराई गई तो उसके शरीर के अंदर ड्रग्स होने की पुष्टि हुई।

एनसीबी अधिकारी ने बताया कि जब हमने उस महिला का पता लगाया तो उसकी जांच की गई। लेकिन उसके सामान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि वह अपने शरीर में मादक पदार्थ छिपाकर ले जा रही थी। लगातार पूछताछ करने पर, उसने स्वीकार किया कि विभिन्न प्रकार के चिपकने वाले टेपों के सावधानीपूर्वक उपयोग के माध्यम से उसके शरीर में 11 कैप्सूल छुपाए गए थे। 110 ग्राम हेरोइन युक्त कम से कम 10 कैप्सूल हटा दिए गए थे। उसे आगे की निकासी के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एनसीबी अधिकारी ने बताया कि 28 मई से 3 जून के बीच, कुल 54 कैप्सूल निकाले गए, जिसमें 425 ग्राम हेरोइन के साथ 39 कैप्सूल और 175 ग्राम कोकीन वाले 15 कैप्सूल शामिल थे, जिससे उसके शरीर से निकाले गए कैप्सूल की कुल संख्या 64 हो गई। महिला को अस्पताल के बाद अब एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें:

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

कनार्टक में हिजाब पहन कर स्कूल पहुंची 6 छात्राएं निलंबित, एक दर्जन से अधिक छात्राओं को किया गया वापस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट, सचिन वाजे भी पहुंचे हैं कोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024