जब नवाब मलिक घर के गेट से गाड़ी तक निकल कर बाहर आए तो उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दिखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया की तरफ हाथ उठाकर लहराते भी रहे। इस दौरान उनके नवाब मलिक वहां मौजूद अपने समर्थकों को हाथ हिलाकर मजबूती के साथ खड़े रहने का संदेश दिया।
मुंबई. एनसीपी नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक (maharashtra minister nawab malik) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मलिक की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। बीजेपी ने तमाम आरोपों की झड़ी लगाते हुए नवाब मलिक से इस्तीफे की मांग की है। वहीं इतना सब होने बाद भी मलिक टेंशन की बजाय टशन में दिखाई दिए। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं और जीतेंगे
जब नवाब मलिक घर के गेट से गाड़ी तक निकल कर बाहर आए तो उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दिखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया की तरफ हाथ उठाकर लहराते भी रहे। इसके बाद ईडी उनको मेडिकल कारने के लिए पहुंची। इस दौरान उनके नवाब मलिक वहां मौजूद अपने समर्थकों को हाथ हिलाकर मजबूती के साथ खड़े रहने का संदेश दिया। साथ ही कहा-मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं और हम जीतेंगे भी।
अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप गिरफ्तार मलिक
बता दें कि ED की टीम बुधवार सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची थी। जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने आठ घंटे तक पूछताछ की
ये है पूरा मामला?
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है।