अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने आठ घंटे तक पूछताछ की

ईडी ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। नवंबर 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं। 

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। कई सवालों के जवाब नवाब मलिक के पास नहीं थे। यही वजह है कि ईडी ने गिरफ्तारी की। अब नवाब मलिक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने नवाब मलिक को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। इससे पहले सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सुबह नवाब मलिक के घर पर दबिश दी और पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर दफ्तर पहुंची थी। ईडी की टीम सुबह 7 बजे नवाब मलिक के घर पहुंची थी और 8 बजे से मलिक से पूछताछ की। दोपहर 3 बजे के बाद गिरफ्तारी की खबर आई। 

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन डरेंगे नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’ ईडी ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। नवंबर 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं। उन्होंने दावा किया था कि प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की है। 

Latest Videos

ईडी के अफसर मुझे घर से उठा ले गए: नवाब मलिक
मलिक को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया। यहां उन्होंने पीएमएलए कोर्ट में कहा कि ईडी के अधिकारी सुबह मेरे घर आए। मुझे ईडी कार्यालय ले गए। मुझे हिरासत में लिया और बाद में मेरा बयान दर्ज किया। उन्होंने मुझे ईडी कार्यालय में समन की कॉपी दी और मुझसे इस पर हस्ताक्षर करने को कहा।

यह भी पढ़ें-  KCR-ठाकरे-पवार की मुलाकात में विपक्षी एकता पर रणनीति, नवाब मलिक बोले-2024 में BJP को हराने के लिए मोर्चा बनेगा

ईडी दफ्तर में मलिक के साथ उनका बेटा भी मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, हवाला मामले में ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था। मलिक के कार्यालय के मुताबिक, सुबह ईडी नवाब मलिक के आवास पर आई थी। वे उनके साथ उनके वाहन से ईडी कार्यालय गए। मलिक के बेटे एडवोकेट आमिर मलिक उनके साथ हैं। 

यह भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की BJP के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

ये है पूरा मामला?
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है। 

यह भी पढ़ें- नई पीढ़ी के हाथों में शिवसेना, आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानिए संजय राउत ने क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश