महाराष्ट्र: होटल बदलने से पुलिस पर जासूसी के आरोप तक, विधायकों को बचाए रखने के लिए यूं परेशान हैं पार्टियां

NCP, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने विधायकों को मुंबई के होटलों में कैद करके रख दिया है। इसी होटल में कुछ पुलिसवाले सादी वर्दी में घूमते नजर आए थे, जिनको NCP के विधायकों ने पकड़ लिया और उन पर जासूसी करने के आरोप लगा दिए। 

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है। किसी भी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं बची है। हर पार्टी किसी भी हाल में अपनी सरकार बनाना चाह रही है। इसी कड़ी में NCP, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने विधायकों को मुंबई के होटलों में कैद करके रख दिया है। इसी होटल में कुछ पुलिसवाले सादी वर्दी में घूमते नजर आए थे, जिनको NCP के विधायकों ने पकड़ लिया और उन पर जासूसी करने के आरोप लगा दिए। इन विधायकों ने पुलिस वालों से उनका पहचान पत्र भी छीन लिया। 

NCP के विधायकों का आरोप था कि इन पुलिसवालों को जासूसी करने के लिए भेजा गया है। हम पागल नहीं हैं, हमें सबकुछ समझ आता है। बता दें कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले हर विधायक की अहमियत बढ़ गई है। भले ही देवेन्द्र फड़णवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली हो पर NCP, कांग्रेस और शिवसेना दावा कर रही हैं कि विधायकों का समर्थन उनके साथ है। इसके बाद महाराष्ट्र का ऊंच किस करवट बैठेगा यह फ्लोर टेस्ट में ही पता चलेगा। अजीत पवार ने अपने विधायकों का समर्थन देकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अजीत ने जिन विधायकों के दम पर सरकार का दावा किया था, उनमें से अधिकतर विधायक NCP के पास वापस लौट आए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फ्लोर टेस्ट में फड़णवीस इस्तीफा देते हैं या बहुमत साबित कर पाते हैं। 

Latest Videos

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप 
कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा NCP के विधायकों खरीदने का प्रयास कर रही है। NCP विधायक एक सुरक्षित जगह की मांग कर रहे हैं, जहां उन्हें खरीदने की कोशिश न हो। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने रेनेसां होटल में विधायकों की खरीद फरोख्त करने के लिए रूम बुक करवा लिए थे। इस वजह से हमें विधायकों को दूसरे होटल में शिफ्ट करना पड़ रहा है। कांग्रेस की मदद से सारे NCP विधायकों को अब रेनसां होटल से हयात होटल में शिफ्ट किया जा रहा है।

अजीत पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। जिसमें उन्होंने कहा लिखा है कि मिलकर महाराष्ट्र के हित के लिए काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा एनसीपी महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे। अजीत पवार के भाजपा के साथ जाने के बाद NCP दो गुटों में बंटती नजर आ रही है। इसी वजह से NCP नेता शरद पवार ने सभी विधायकों को होटल में कैद कर लिया है। और उन्हें प्लोर टेस्ट होने तक इसी हाल में रखेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस