शरद पवार ने की PM मोदी की तारीफ, कहा-कई प्रधानमंत्रियों में नहीं थी ऐसी शैली..वो जो ठान लेते हैं उसे पूरा करते

शराद पवार ने आगे कहा कि मोदी के पास अपने सहयोगियों को साथ ले जाने का एक अलग तरीका है और वह शैली मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों में नहीं थी। वह एक बार जो  कार्य को हाथ में लेते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 5:45 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 11:20 AM IST

मुंबई (महाराष्ट्र). यूपीए सरकार में बतौर केंद्रीय कृषि मंत्री रह चुके और महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दवार नेता एनसीपी चीफ शरद पवार ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की प्रशासन पर अच्छी पकड़ है और यही उनका मजबूत पक्ष है। जो उनको सभी से अलग बनाती है।

भारतीय जनता पार्टी की धुर विरोधी माने शरद पवार ने की तरीफ
दरअसल, बुधवार को  मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने पीएम मोदी की प्रशंसा की। जबकि वह भारतीय जनता पार्टी की धुर विरोधी माने जाते हैं। लेकिन इससे बाद भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की शैली की तारीफ करते दिखे।

Latest Videos

मोदी मेहनती हैं..ये उनके व्यक्तित्व का सबसे अच्छा पहलू है
बता दें कि शरद पवार पूछा गया कि वो  नरेंद्र मोदी एक नेता एक व्यक्ति के तौर पर 2022 तक आपको क्या बदलाव उनमें दिखते हैं? इस सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि मोदी में कुछ बदलाव हुआ ऐसे मुझे नहीं लगता। वह मोदी मेहनती हैं, बहुत प्रयास करते हैं और काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। एक बार जब वह किसी भी कार्य को हाथ में लेते हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जब तक वह (कार्य) अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाता, तब तक वह नहीं रुकेगा। उनके व्यक्तित्व का सबसे अच्छा पहलू है प्रशासन पर उनकी पकड़। पर प्रशासन को चलाते वक्त एक आम आदमी की अपेक्षाएं क्या हैं उसकी पूर्तता नहीं होती तो आप भले मेहनती हो, वक्त देते हो इसका कोई फायदा नहीं है। 

पवार ने कहा-पूर्व प्रधानमंत्रियों में नहीं थी मोदी जैसी शैली
शराद पवार ने आगे कहा कि मोदी के पास अपने सहयोगियों को साथ ले जाने का एक अलग तरीका है और वह शैली मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों में नहीं थी। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा यूपीए सरकार में कोई अन्य मंत्री नहीं था जो मोदी से बातचीत कर सके क्योंकि वह मनमोहन सिंह सरकार पर लगातार हमला करते थे। पवार ने कहा कि मेरी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राय थी कि तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। 

मैंने कांग्रेस छोड़ी है, गांधी और नेहरू की विचारधारा नहीं
वहीं  शरद पवार ने यह भी कहा है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, न कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की विचारधारा। पवार ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस जरूर छोड़ी है लेकिन महात्मा गांधी और जवाहलाल नेहरू की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने खुद से जुड़ा एक वाकया सुनाते हुए कहा कि वह 1991 में कभी बतौर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र नहीं आना चाहते थे लेकिन उन्होंने चुनौती स्वीकार की और महाराष्ट्र लौटे।
 

यह भी पढ़ें-मैंने कांग्रेस छोड़ी है, महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा नहीं - शरद पवार

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सरकार और राज्यपाल के बीच फिर छिड़ी जंग, विधानसभा स्पीकर चुनाव को लेकर आमने-सामने, जानें मामला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर