महाराष्ट्र में कोरोना के खतरे को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर गाइडलाइन जारी करेगी।
मुंबई। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के फैलने के चलते पाबंदियां लग रहीं हैं। ओमिक्रॉन क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year celebration) पर भारी पड़ गया है। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में पाबंदियां लगा दी गईं हैं। कहीं नाइट कर्फ्यू लगा है तो कहीं क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक है।
इसी क्रम में महाराष्ट्र में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर गाइडलाइन जारी करेगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राज्य के कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक की। शुक्रवार को जारी होने वाले गाइडलाइन में इस बात का भी जिक्र होगा कि होटल और रेस्टोरेंट में शादी समारोह के दौरान कितने लोगों के जुटने की इजाजत होगी।
बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन की चपेट में आने वालों की संख्या 88 हो गई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7897 थी। 17 लोगों की मौत हुई और 615 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ओमिक्रॉन के चलते लगी पाबंदी
ये भी पढ़ें