पालघर केमिकल फैक्ट्री हादसाः फैक्ट्री मालिक सहित 5 लोगों की मौत, 5 लाख की सहायता देगी राज्य सरकार

महाराष्ट्र के पालघर में अमोनियम नाइट्रेट बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री के अंदर अचानक धमाके के साथ आग लग गई। जब यह धमाका हुआ तब फैक्ट्री के मालिक सहित कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही मौजूद थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 6:37 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर में अमोनियम नाइट्रेट बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री के अंदर अचानक धमाके के साथ आग लग गई। जब यह धमाका हुआ तब फैक्ट्री के मालिक सहित कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही मौजूद थे। इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक नटुभाई पटेल सहित 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इलाके में भूकंप जैसे हालात बन गए। धमाके की आवाज सुनकर लोगों को लगा कि इलाके में भूकंप आ गया है। आसपास के इलाके में बने मकानों के शीशे टूट गए और एक धमाके साथ ही पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस धमाके की गूंज 15 किलोमीटर तक सुनाई दी। 

घटना के बाद फायर बिग्रेड और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। फायर बिग्रेड और बचाव दलों ने आग पर काबू पा लिया, पर आग किन कारणों से लगी थी इसका पता नहीं लगाया जा सका। यह फैक्ट्री महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां अंक फार्मा के निर्माणाधीन प्लांट में हादसा हुआ। इस फैक्ट्री का नाम तारा नाइट्रेट बताया जा रहा है। यहां अनोमियम नाइट्रेट बनाया जाता है। धमाके बाद सुरक्षा के तौर पर इलाके में बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गई। 

राज्य की उद्धव सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। महाराष्ट्र में इससे पहले भी पिछले साल ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें कई कर्माचारी घायल हो गए थे। इस धमाके के चलते आसमान में बैगनी रंग का धुआं भी छा गया था। 

Share this article
click me!