शर्मनाक हत्याकांडः व्यक्ति न सुन सकता था ना बोल सकता था, फिर भी नहीं पसीजा लुटेरे का दिल, दे दी खौफनाक मौत

Published : Dec 24, 2022, 08:41 PM ISTUpdated : Dec 24, 2022, 08:46 PM IST
शर्मनाक हत्याकांडः व्यक्ति न सुन सकता था ना बोल सकता था, फिर भी नहीं पसीजा लुटेरे का दिल, दे दी खौफनाक मौत

सार

महाराष्ट्र के पालघर इलाके में हुई मूक बधिर युवक हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी को शनिवार के दिन अरेस्ट किया है। सामने आया है कि लूट के इरादे से वह व्यक्ति को सूनसान जगह पर ले गया था पर कुछ नहीं मिलने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

पालघर (Palghar). महाराष्ट्र के पालघर में 20 दिसंबर के दिन खौफनाक तरीके से मूक बधिर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया था (maharashtra news)। इस वारदात में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। दरअसल आरोपी ने युवक का मर्डर करने के बाद उसका क्षत-विक्षत हालात में शव सड़क किनारे फेंक दिया था। जिसको लोगों की जानकारी के बाद पुलिस ने बरामद किया था। मामला पालघर के वलीय इलाके का है। मृतक की पहचान जौनपुर निवासी सुनील तिवारी के रूप में हुई है।

पत्थर से कुचला शव हुआ था बरामद
वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाला निवासी सुनील तिवारी का शव महाराष्ट्र के पालघर जिले के वालीव इलाके  20 दिसंबर की देर शाम को सड़क किनारे बरामद हुआ था (maharashtra crime news)। घटना को गंभीरता से लेते हुए सेंट्रल इनवेस्टिगेशन यूनिट के अधिकारी राहुल साख और दूसरी यूनिट के साहूराज के साथ एक टीम को बनाया गया और केस की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के सामने युवक की पहचान करने के साथ आरोपियों को तलाशना जरूरी था। मृतक की पहचान इसलिए नहीं हो पा रही थी क्योंकि उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया गया था।

तीन दिन बाद मिला सुराग
हालांकि पुलिस ने हार नहीं मानी और अपनी जांच जारी रखी 3 दिन की जांच पड़ताल के बाद पुलिस को आखिरकार सफलता हाथ लगी और किसी यशवर्धन झा का नाम सामने आया। पुलिस ने इसके बारे में पता लगाया तो उसका पता नायगांव निकला। पुलिस ने वहां पहुंच उसे अरेस्ट कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। maharashtra updates.

लूट का विरोध किया तो बेरहमी से ले ली जान
आरोपी ने बताया कि मृतक के पास मोबाइल नहीं था वह लोगों से अपने भाई को फोन लगाने के लिए मदद मांग रहा था। यशवर्धन ने उसके भाई को फोन लगाने का झूठा बहाना किया क्योंकि पीड़ित सुन और बोल नहीं सकता था तो उसे आरोपी की चाल समझ नहीं आई। आरोपी ने इशारों में इंतजार करने का बोला और सुनील को सूनसान जगह ले गया। वह वहां उसे लूटने की कोशिश करने लगा। इसका मृतक ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी जान ले ली। हत्या करने के बाद आरोपी पकड़ा न जाए इसलिए उसने सुनील का हुलिया बिगाड़ने का सोचा ताकि लाश की पहचान न हो सके। इसलिए उसने उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया। 

मामले की जांच कर रहे पुलिस ने कहा बताया कि आरोपी यशवर्धन झा को आईपीसी की धाराओं हत्या, सबूत मिटाने और लूट के इरादे के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े- 30 सेकंड में 81 लाख रुपए की हुई लूट, व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो मुक्के मार तोड़ दिए दांत, देखिए CCTV वीडियो

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी