
पालघर (palghar). महाराष्ट्र में अवैध देह व्यापार का धंधा गहराई से अपनी जड़े जमाए हुए है। कई मजबूर लड़कियां और महिलाएं इसकी चपेट में आ जाती है। इसमें हैरानी वाली बात तो यह है कि कई बार उनको अन्य महिलाएं ही इस व्यापार में ढकेल देती है। ताजा मामला राज्य के पालघर जिले में सामने आया है। जहा एक महिला को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके चुंगल से दो महिलाओं को भी आजाद कराया। मामले की जांच वालिव पुलिस थाने को सौंपी गई।
सेक्स रैकेट संचालिका को पकड़ने के लिए की प्लानिंग
मामले की जानकारी देते हुए एमबीवीवी पुलिस ने बताया कि उनको एक इंफॉर्मर से जानकारी मिली कि एक महिला द्वारा सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। उसने बताया कि आरोपी महिला सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों की फोटो भेज कर ग्राहकों को आकर्षित करके अपना व्यापार चलाती थी। सूचना पर पुलिस ने उस आरोपी महिला को पकड़ने के लिए प्लानिंग बनाई ताकि उसे रंगे हाथ अरेस्ट किया जा सके।
नकली एजेंट भेज किया रैकेट का खुलासा
पुलिस की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा एक कांस्टेबल को पूरी ट्रेनिंग देने के बाद आरोपी महिला के पास एक नकली कस्टमर बनाकर भेजा और फिर उसने वहां जाकर सौदा तय किया। इसके बाद वह प्लानिंग के तहत शाम के समय वहां गया और पुलिस भी उसके साथ गई। इसके बाद पुलिस ने महिला को रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। साथ ही वहां मौजूद दो महिलाओं को वहां से रेस्क्यू कराया। पुलिस ने जानकारी दी की देह व्यापार में लिप्त ये लोग पैसों का लालच देकर या फिर गरीब घर की लड़कियों को इस घटिया काम में धकेल देते है। लोकल पुलिस कई बार ऐसे रैकेट को पकड़ने में सफलता हासिल करते है।
वहीं मामले में सेक्स रैकेट में लिप्त महिला के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी को आईपीसी की अलग धाराओं के साथ पीटा (Immoral Traffic (Prevention) Act) के कई अधिनियम के तहत वालिव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।