पालघर में पुलिस की रेडः सेक्स रैकेट का किया खुलासा, आरोपी महिला के चंगुल से 2 को बचाया

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ करने  का मामला सामने आया है। इस केस में कार्यवाही करते हुए एमबीवीवी ने एक आरोपी महिला को अरेस्ट किया है। वहीं दो महिलाओं को बचाया। पुलिस पूछताछ करते हुए उससे इसमें लिंक लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।

पालघर (palghar). महाराष्ट्र में अवैध देह व्यापार का धंधा गहराई से अपनी जड़े जमाए हुए है। कई मजबूर लड़कियां और महिलाएं इसकी चपेट में आ जाती है। इसमें हैरानी वाली बात तो यह है कि कई बार उनको अन्य महिलाएं ही इस व्यापार में ढकेल देती है। ताजा मामला राज्य के पालघर जिले में सामने आया है। जहा एक महिला को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके चुंगल से दो महिलाओं को भी आजाद कराया। मामले की जांच वालिव पुलिस थाने को सौंपी गई।

सेक्स रैकेट संचालिका को पकड़ने के लिए की प्लानिंग
मामले की जानकारी देते हुए एमबीवीवी पुलिस ने बताया कि उनको एक इंफॉर्मर से जानकारी मिली कि एक महिला द्वारा सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। उसने बताया कि आरोपी महिला सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों की फोटो भेज कर ग्राहकों को आकर्षित करके अपना व्यापार चलाती थी। सूचना पर पुलिस ने उस आरोपी महिला को पकड़ने के लिए प्लानिंग बनाई ताकि उसे रंगे हाथ अरेस्ट किया जा सके।

Latest Videos

नकली एजेंट भेज किया रैकेट का खुलासा
पुलिस की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा एक कांस्टेबल को पूरी ट्रेनिंग देने के बाद आरोपी महिला के पास एक नकली कस्टमर बनाकर भेजा और फिर उसने वहां जाकर सौदा तय किया। इसके बाद वह प्लानिंग के तहत शाम के समय वहां गया और पुलिस भी उसके साथ गई। इसके बाद पुलिस ने महिला को रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। साथ ही वहां मौजूद दो महिलाओं को वहां से रेस्क्यू कराया। पुलिस ने जानकारी दी की देह व्यापार में लिप्त ये लोग पैसों का लालच देकर या फिर गरीब घर की लड़कियों को इस घटिया काम में धकेल देते है। लोकल पुलिस कई बार ऐसे रैकेट को पकड़ने में सफलता हासिल करते है। 

वहीं मामले में सेक्स रैकेट में लिप्त महिला के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी को आईपीसी की अलग धाराओं के साथ पीटा (Immoral Traffic (Prevention) Act) के कई अधिनियम के तहत वालिव पुलिस स्टेशन  में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े- घाटकोपर में चल रहा था अवैध ऑर्केस्ट्रा बार, पुलिस की छापेमारी ने 23 को पकड़ा, कई पीड़िताओ को बचाया

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?