पालघर में हुई बड़ी लूटः ड्रायवर को पीटकर हथियार बंद डकैतों ने बनाया बंधक, फिर लूटी 1 करोड़ की सिगरेट

Published : Oct 12, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 04:17 PM IST
पालघर में हुई बड़ी लूटः ड्रायवर को पीटकर हथियार बंद डकैतों ने बनाया बंधक, फिर लूटी 1 करोड़ की सिगरेट

सार

महाराष्ट्र के पालघर में एक बहुत बड़ी लूट का मामला सामने आया है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक ड्रायवर को बेरहमी से पीटने के बाद उसके ट्रक को लूट लिया। जानकारी के अनुसार उसमें एक करोड़ से ज्यादा की सिगरेट की चोरी होने हुई है।

पालघर. महाराष्ट्र के पालघर से एक  हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हथियार बंद बदमाशों  सिरगेट ले जा रहे ट्रक पर धावा बोलते हुए उसमें लूट की वारदात को अंजाम दिया इतना ही नहीं उन्होंने उस वाहन के चालक के साथ मारपीट करने के साथ ही वारदात को अंजाम देने तक बंदी बनाए रखा फिर लूट का माल ले जाने के दौरान उसे बीच रास्ते में फेंककर फरार हो गए। घटना मुंबई- अहमदाबाद हाइवे पर हुई है। मामले में ड्रायवर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सिगरेट कंटेनर लेकर जयपुर आ रहा था वाहन
मामले की जांच कर रहे मांडवी थाना पुलिस एसआई प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि मुंबई- अहमदाबाद राजमार्ग में मंगलवार की रात 6 अज्ञात डकैतों ने एक ट्रक से 1.36 करोड़ की सिगरेट लूटने की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस दौरान लूट का विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ट्रक ड्रायवर ने बताया कि वह ट्रक नवी मुंबई के रबाले से जयपुर की तरफ लेकर जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार लोगों ने डकैतों ने सकवार गांव के पास अचानक से अपनी गाड़ी को ट्रक के आगे लगाकर रोक लिया।

सामान लूटा, रास्ते में ड्रायवर को छोड़कर हुए फरार
ट्रक रुकवाने के साथ आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी इसके बाद उसे बुरी तरह से घायल करने के बाद उसके आंखों में पट्टी बाध ट्रक में रखा सामान अपने साथ लेकर वहां से चले गए। इसके बाद उसमें रखा सामान किसी अनजान जगह पर पूरी खेप खाली करने के बाद। ट्रक को और उसको चरोटी टोल बूथ के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने बताया कि उसके आंखों  में पट्टी बंधी थी जिस कारण वह यह नहीं देख पाया कि माल कहां खाली किया गया है। वहीं घायल ड्रायवर ने मदद के लिए आवाज लगाई तो कुछ लोगों ने उसका आवाज सुन पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मामले की जांच कर रहे मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक के माध्यम से 1 करोड़ से ज्यादा की लूट का मामला सामने आया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- घर से चोरी हो रहे थे रूपए और गहने, जिन्न को चोर समझ नहीं दर्ज कराई कम्प्लेन, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी