पालघर में हुई बड़ी लूटः ड्रायवर को पीटकर हथियार बंद डकैतों ने बनाया बंधक, फिर लूटी 1 करोड़ की सिगरेट

महाराष्ट्र के पालघर में एक बहुत बड़ी लूट का मामला सामने आया है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक ड्रायवर को बेरहमी से पीटने के बाद उसके ट्रक को लूट लिया। जानकारी के अनुसार उसमें एक करोड़ से ज्यादा की सिगरेट की चोरी होने हुई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 12, 2022 10:40 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 04:17 PM IST

पालघर. महाराष्ट्र के पालघर से एक  हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हथियार बंद बदमाशों  सिरगेट ले जा रहे ट्रक पर धावा बोलते हुए उसमें लूट की वारदात को अंजाम दिया इतना ही नहीं उन्होंने उस वाहन के चालक के साथ मारपीट करने के साथ ही वारदात को अंजाम देने तक बंदी बनाए रखा फिर लूट का माल ले जाने के दौरान उसे बीच रास्ते में फेंककर फरार हो गए। घटना मुंबई- अहमदाबाद हाइवे पर हुई है। मामले में ड्रायवर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सिगरेट कंटेनर लेकर जयपुर आ रहा था वाहन
मामले की जांच कर रहे मांडवी थाना पुलिस एसआई प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि मुंबई- अहमदाबाद राजमार्ग में मंगलवार की रात 6 अज्ञात डकैतों ने एक ट्रक से 1.36 करोड़ की सिगरेट लूटने की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस दौरान लूट का विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ट्रक ड्रायवर ने बताया कि वह ट्रक नवी मुंबई के रबाले से जयपुर की तरफ लेकर जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार लोगों ने डकैतों ने सकवार गांव के पास अचानक से अपनी गाड़ी को ट्रक के आगे लगाकर रोक लिया।

Latest Videos

सामान लूटा, रास्ते में ड्रायवर को छोड़कर हुए फरार
ट्रक रुकवाने के साथ आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी इसके बाद उसे बुरी तरह से घायल करने के बाद उसके आंखों में पट्टी बाध ट्रक में रखा सामान अपने साथ लेकर वहां से चले गए। इसके बाद उसमें रखा सामान किसी अनजान जगह पर पूरी खेप खाली करने के बाद। ट्रक को और उसको चरोटी टोल बूथ के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने बताया कि उसके आंखों  में पट्टी बंधी थी जिस कारण वह यह नहीं देख पाया कि माल कहां खाली किया गया है। वहीं घायल ड्रायवर ने मदद के लिए आवाज लगाई तो कुछ लोगों ने उसका आवाज सुन पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मामले की जांच कर रहे मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक के माध्यम से 1 करोड़ से ज्यादा की लूट का मामला सामने आया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- घर से चोरी हो रहे थे रूपए और गहने, जिन्न को चोर समझ नहीं दर्ज कराई कम्प्लेन, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts