लॉकडाउन मे एक विवाह ऐसा भी, पटवारी साहब की शादी में नाचे हजारों लोग..मुश्किल में आ गए दूल्हे राजा

कोरोना वायरस से जारी लॉकडाउन ने शादी विवाह पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही समारोह में सिर्फ चार या पांच लोग शामिल हो रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक पटवारी की ऐसी शादी हुई की जिसकी चर्चा इस समय हर कोई कर रहा है। इस जश्न में 1 हजार से 1500 लोग बिना मास्क लगाए खुशियां मनाते हुए नाच-गा रहे थे।
 

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस से जारी लॉकडाउन ने शादी विवाह पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही समारोह में सिर्फ चार या पांच लोग शामिल हो रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक पटवारी की ऐसी शादी हुई की जिसकी चर्चा इस समय हर कोई कर रहा है। इस जश्न में 1 हजार से 1500 लोग बिना मास्क लगाए खुशियां मनाते हुए नाच-गा रहे थे।

भीड़ देख पुलिस भी हैरान
दरअसल, लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाली यह शादी आलीराजपुर जिले के बिलासा गांव में हो रही थी। जहां के  रहने वाले पटवारी कनु चौहान नामक शख्स ने अपन बेटे की शादी में यह भीड़ जुटाई थी, किसी ने शादी का वीडियो बनाकर पुलिस तक पहुंचा दिया। जब मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह इतनी संख्या में लोगों को देख हैरान थी। पुलिस ने दूल्हे पटवारी और उसके  घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Latest Videos

हजारों की संख्या में डांस कर रहे थे लोग
मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने बताया-पटवारी कनु पिता हबु चौहान ने सिर्फ 25 लोगों की शादी में शामिल होने की अनुमति ली थी। लेकिन, जब हमको भीड़ जमा होने के सूचना मिली तो हमने जाकर देखा वहां पर 1 हजार से 1500 लोग नाच रहे थे। लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं था। वह एक दूसरे पर झूमते-गिरते हुए ये नाचते रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें