विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में आज PM मोदी की 3 रैलियां, इन जगहों पर होंगी भव्य जनसभाएं

मतदान से चार दिन पहले बीजेपी चुनाव प्रचार में जी जान जे जुटी है। ग्रहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी हरियाणा और महाराष्ट्र में लगातार रैलियां करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई. महाराष्ट्र में आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। पीएम आज महाराष्ट्र के पर्ली, सतारा और पुणे में रैलियों को संबोधित करेंगे। मतदान से चार दिन पहले बीजेपी चुनाव प्रचार में जी जान जे जुटी है। ग्रहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी हरियाणा और महाराष्ट्र में लगातार रैलियां करते नजर आ रहे हैं।

दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में पीएम मोदी तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम बीड के परली, सतारा और पुणे में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी महाराष्ट्र के हिंगोली और उल्हासनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Latest Videos

मोदी महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस पर जमकर बरसे थे

महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी ब माहौल गर्म है। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसके मद्देनजर बुधवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस पर जमकर बरसे थे, वहां उन्होंने भव्य रैली को संबोधित किया। इसके बाद वह परतुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया।

उन्होंने कहा, 'परिवारवाद के नीचे कांग्रेस का राष्ट्रवाद दब चुका है। परिवार भक्ति में ही कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति नजर आती है।...और यही वजह है कि कांग्रेस आज लड़खड़ा रही है, अंतिम सांस ले रही है।' हरियाणा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने 3डी की बात कही उन्होंने कहा कांग्रेस की 3डी की सरकार खत्म हो गई है, दामाद, दरबारी और दलाल। इसके अलावा मोदी महाराष्ट्र में देवेंद्र और नरेंद्र का फार्मूला देते नजर आएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट