मुंबई के पुलिस अफसर ने विदेशी महिला की जिंदगी बना दी नरक, पीड़िता ने बताई दर्दभरी कहानी

Published : Oct 17, 2019, 09:35 AM ISTUpdated : Oct 17, 2019, 09:37 AM IST
मुंबई के पुलिस अफसर ने विदेशी महिला की जिंदगी बना दी नरक, पीड़िता ने बताई दर्दभरी कहानी

सार

विदेशी महिला साल 2004 में उजबेकिस्तान से भारत रहने आई थी। पीड़ता ने अपनी शिकायत में पुलिस और वकील को बताया कि आरोपी ने उसको पासपोर्ट में फर्जीवाड़े की धमकी देकर कई सालों तक रेप करता रहा। एक दिन उसने मुझको मिलने के लिए होटल में बुलाया और कुछ नशीली दवा देकर मेरा बलात्कार किया।

मुंबई. उज्बेकिस्तान की महिला से आठ साल तक दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार एक पुलिस अधिकारी को बुधवार को यहां एक स्थानीय अदालत ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। निलंबित चल रहे पुलिस निरीक्षक भानुदास उर्फ अनिल जाधव ने सत्र न्यायाधीश के एस होरे की अदालत में अग्रिम या गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका दायर की थी।

अगली सुनवाई में होगा फैसला
पीड़ित 35 वर्षीय उज्बेक महिला ने भी अपने वकील नितिन सतपुते के जरिये हस्तक्षेप की अर्जी दायर की है कि जमानत याचिका पर फैसला लेने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाए। अपनी अर्जी में महिला ने जमानत का विरोध किया है। अदालत ने जा‍धव को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए महिला की अर्जी स्वीकार कर मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को तय की।  

कई बार प्रेग्नेंट हुई विदेशी महिला
जानकारी के मुताबिक विदेशी महिला साल 2004 में उजबेकिस्तान से भारत रहने आई थी। पीड़ता ने अपनी शिकायत में पुलिस और वकील को बताया कि आरोपी ने उसको पासपोर्ट में फर्जीवाड़े की धमकी देकर कई सालों तक रेप करता रहा। एक दिन उसने मुझको मिलने के लिए होटल में बुलाया और कुछ नशीली दवा देकर मेरा बलात्कार किया। जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो उसने जबरदस्ती गर्भपात भी कर दिया। जब मैं तीसरी बार गर्भवती हुई तो मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की फिर उसने शादी कर ली। बच्चे होने के बाद वह मुझसे कहने लगा अगर किसी को बताया तो बच्चों और तुझको जान से मार देगा।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चेंबर में बुलाकर गंदे जोक्स सुनाती है लेडी बॉस, इतना ही नहीं...29 साल के लड़के का दर्द वायरल
एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?