पीएम मोदी 19 जनवरी के जाएंगे मुंबई, कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 जनवरी को मुंबई के दौरा प्रस्तावित है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि पीएम मोदी वहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Ujjwal Singh | Published : Jan 13, 2023 4:39 AM IST

मुंबई(Maharashtra). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 जनवरी को मुंबई के दौरा प्रस्तावित है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि पीएम मोदी वहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से लंबे वक्त से अटके बीएमसी चुनाव के भी संकेत मिलने लगे हैं। पीएम मोदी के दौरे से महाराष्ट्र में कई करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत होगी। का शिलान्यास करेंगे। 

अपने मुंबई दौरे के दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशन के बीच नवी मुंबई मेट्रो के 5.96 किलोमीटर लंबी लाइन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुंबई मेट्रो के 2ए और 7 के 35 किलोमीटर के हिस्से को शुरू किया जा सकता है। इतना ही नहीं पीएम 28,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7 एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का शिलान्यास भी करेंगे।

तीन अस्पतालों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि पीएम मोदी मुंबई में 400 किलोमीटर लंबी पक्की सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इनके लिए 6000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है। पीएम मोदी गोरेगांव, ओशिवारा और भांडुप में तीन अस्पतालों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा महाराष्ट्र के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे से महाराष्ट्र में कई करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत होगी।

दावोस यात्रा से जल्दी वापस आंएगे सीएम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में अपने दौरे को छोटा कर दिया है। वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपना दावोस दौरा रद्द कर दिया है। दावोस दौरे से महाराष्ट्र में बड़ा निवेश आने की संभावना है।

Share this article
click me!