PMC मामला: बैंक में अटका पैसा, नहीं करवा पाए इलाज,75 वर्षीय डिपोजिटर मौत

जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले मृतक के फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था, जिसके लिए उन्हें नियमित दवाओं और डॉक्टरों के इलाज की जरूरत थी। उनका पैसा बैंक में अटका हुआ था जिसके कारण उनका ईलाज पूरा नहीं हो पाया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 6:09 AM IST

मुंबई: सहकारी लोन पीएमसी बैंक के एक और डिपोजिटर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिवारवालों ने मौत का कारण इलाज का खर्च नहीं उठा पाना बताया है। 74 वर्षीय एंड्रयू लोबो का गुरुवार देर शाम ठाणे के पास काशेली में उनके घर पर निधन हो गया।

अकांउट में जमा थे 26 लाख रुपए 

एंड्रयू लोबो पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा कैश लिमिट लगाए जाने के बाद से मारे जाने वाले आठवें डिपोजिटर हैं। आरबीआई के इस फैसले के बाद 23 सितंबर को एक और डिपोजिटर ने आत्महत्या कर ली थी। लोबो के बैंक खाते में 26 लाख से अधिक रुपए जमा थे। लोबो इस जमा राशि के ब्याज से अपना गुजारा करते थे।

 

जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले उनके फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था, जिसके लिए उन्हें नियमित दवाओं और डॉक्टरों के इलाज की जरूरत थी। उनका पैसा बैंक में अटका हुआ था जिसके कारण उनका ईलाज पूरा नहीं हो पाया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!