'भाई की आत्मा ने काट दिया गला'..परिवार में कोई नहीं बचा जिंदा, महिला की बात सुनकर पुलिस भी शॉक्ड

Published : Mar 09, 2020, 07:16 PM IST
'भाई की आत्मा ने काट दिया गला'..परिवार में कोई नहीं बचा जिंदा, महिला की बात सुनकर पुलिस भी शॉक्ड

सार

मुंबई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस को यहां एक युवक की सिर कटी लाश मिली। वहीं इस केस में मृतक की पड़ोसी महिला का कहना है कि यह हत्या मृतक के भाई के भूत ने की है। 

ठाणे. मुंबई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस को यहां एक युवक की सिर कटी लाश मिली। वहीं इस केस में मृतक की पड़ोसी महिला का कहना है कि यह हत्या मृतक के भाई के भूत ने की है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है।

मृतक के माता-पिता और भाई की हो चुकी है मौत
दरअसल, यह घटना ठाणे के भिवंडी इलाके में शनिवार को सामने आई है। जहां जांच करने के दौरान मृतक युवक की पहचान 31 साल के तुलसीराम के रूप में की। पुलिस के मुताबिक, युवक माता-पिता की मौत के बाद घर में अकेला रहता था। वहीं इसी माह 2 फरवरी को उसके छोटे भाई की भी मौत हो गई थी।

महिला की बात सुनकर पुलिस भी शॉक्ड
पुलिस को मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि तुलसीराम  कई बार हमको कहता था कि रात में उसके भाई की आत्म भटकत है। वह मुझको मारना चाहती है, इसलिए में किसी दिन मर जाऊंगा। हालांकि जिस दिन युवक की हत्या हुई उससे एक दिन पहले ही पड़ोसी महिला ने उसको अपने घर सोने के लिए कह दिया था। लेकिन वह सुबह  करीब साढ़े पांच बजे उठकर गया और उसकी सिर कटी लाश मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत