DJ की धुन पर जुलूस में इस्लामिक झंडा लहराते पुलिसकर्मी को नाचना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ उसके साथ

महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी धार्मिक जुलूस के दौरान इस्लामिक झंडा लेकर डीजे की धुन पर नाचने लगा। इस दौरान वह लगातार झंडा लहरा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसर ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2022 1:35 PM IST

वाशिम (महाराष्ट्र)। नाचने पर एक पुलिसकर्मी को संस्पेंड कर दिया गया। मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है, जहां डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी इस्लामिक झंडा लहराते हुए नाच रहा था। घटना बीते रविवार को कामरगांव से ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान की है। इस जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग झूम और नाच रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी भी जुलूस में शामिल हो गया और नाचने लगा। 

तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया। वीडियो पुलिस अफसरों ने भी देखा, जिसके बाद वाशिम जिले के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। पुलिसकर्मी का नाम आकाश है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था। इसमें अनुशासनहीनता दिखाई दे रही है, इसलिए त्वरित कार्रवाई के तौर पर अभी सस्पेंड किया गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

Latest Videos

वाशिम जिले के धनज पुलिस स्टेशन में तैनात है आकाश 
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी का नाम आकाश खंडारे है और वह वाशिम जिले के धनज पुलिस स्टेशन में तैनात था। कामरगांव में जुलूस निकलने के दौरान उसकी ड्यूटी  लगी थी। जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग डीजे  की धुन पर नाच रहे थे। इस बीच, पुलिसकर्मी भी जुलूस में सामने हो गया और लोगों के साथ नाचने लगा। कुछ लोगों ने उसे कंधे पर बिठा लिया और इस्लामिक झंडा पकड़ा दिया, जिसे लहराते हुए वह नाचने लगा। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी आकाश खंडारे को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। रिपोर्ट को इंतजार हो रहा है। जैसे ही वह आती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh