IIM कैंपस का उद्घाटन करने नागपुर पहुंचे राष्ट्रपति, महाराष्ट्र के राज्यपाल और नितिन गडकरी ने किया स्वागत

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करने वाले हैं, वह 600 छात्रों की क्षमता के साथ बनाया गया नया है। करीब 132-एकड़ के परिसर में आईआईएम बना हुआ है। जिसके कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2022 4:43 AM IST / Updated: May 08 2022, 10:17 AM IST

नागपुर (महाराष्ट्र). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। वह नागपुर पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति के पहुचंने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। महामहिम नागपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि एक दिन पहले राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में ऐसा कहा गया है।

एक दि पहले राष्ट्रपति भवन ने दी थी ये जानकारी
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को सुबह 10:00 बजे परिसर का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में  के मुताबिक, राष्ट्रपति दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया है। वहीं आईआईएम नागपुर ने ट्वीट किया कर कहा है कि प्रिसिडेंट महोदय के हाथों से आईआईएम नागपुर न्यू कैंपस का उद्घाटन रविवार, 8 मई 2022, सुबह 10:00 बजे हो गा।

Latest Videos

132-एकड़ के परिसर में बना है ये खास आईआईएम
बता दें कि जिस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करने वाले हैं, वह 600 छात्रों की क्षमता के साथ बनाया गया नया है। करीब 132-एकड़ के परिसर में आईआईएम बना हुआ है। जिसके कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?