महाराष्ट्र के पुणे जिले के अस्पताल के कर्मचारी ने घातक दवा देकर पत्नी की हत्या कर सुसाइड दिखाने की कोशिश की क्योंक वह साथी नर्स से करना चाहता था शादी। लेकिन पुलिस जांच में सब आया सामने। बुधवार के दिन पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर आरोपी पति को लिया हिरासत में।
पुणे (pune). महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक पति द्वारा खौफनाक वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जहां पति ने न सिर्फ पत्नी की जान ली बल्कि उसे सुसाइड बनाने की कोशिश भी की। उसके ऐसा करने की वजह हैरान करने वाली थी। लेकिन उसकी एक गलती ने उसे पुलिस की गिरफ्त में ला दिया। मामला मुलशी तहसीस के अंबोली गांव की है। जबकि पौड पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंभीर हालत में पति ने कराया भर्ती, नहीं बच सकी जान
मामले की जांच कर रही पौड पुलिस ने बताया कि पेशे से एक हॉस्पिटल में नर्स की ड्यूटी कर रहे स्वप्निल सावंत 14 नवंबर के दिन अपनी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में लेकर आया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच की तो उनको उसके घर से महिला का सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने पति द्वारा पीटने और सुसाइड के लिए उकसाने जैसी बात लिखी हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने घरेलू हिंसा के तहत आरोपी को अरेस्ट किया। इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच की तो और भी चौंकाने वाला मामला सामने आया।
घातक इंजेक्शन चुरा के लाया और दे दी खौफनाक मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि सांवत जहां काम करता था वह वहां से उसने वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड, नाइट्रोग्लिसरीन इंजेक्शन और लॉक्स की चोरी करने के बाद उनको मिलाया और अपनी पत्नी को लगा दिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाने का बाद इलाज के दौरान जान चली गई।
इसलिए किया ये काम
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति और उसकी पत्नी प्रियंका क्षेत्रे से शादी 5 महीने पहले हुई थी। हम दोनो मुलशी के कसार अंबोली गांव में किराए के मकान में रहते थे। आरोपी पति इस शादी से खुशी नहीं थी और वह अपने प्रेमिका से शादी करना चाहता जो कि उसके ही साथ एक निजी अस्पताल में काम करती थी। उसका उसके साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था लेकिन पत्नी के होते वह उससे शादी नहीं कर सकता था तो उसने उसे अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।
मामले की जांच कर रहे पौड पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया कि आरोपी पति को आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।