TI साहब! तोते ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है, मुझे देखकर सीटी बजाता है, प्लीज मेरा दर्द समझिए

महाराष्ट्र के पुणे से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक 72 साल का बुजुर्ग ने पुलिस में एक तोते को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने कहा-साहब तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है, मेरा जीना मुश्किल हो गया है। प्लीज कार्रवाई कीजिए।
 

पुणे (महाराष्ट्र). अभी तक आपने पुलिस थाने में लोगों को लूट-पाट, चोरी, छेड़छाड़ और हत्या की शिकायत करते सुना होगा। लेकिन महाराष्ट्र के पुणे एक अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां एक शख्स तोते से परेशान होकर पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचा था। शिकायत में उसने कहा कि मैं पड़ोसी के तोते से परेशान हो चुका हूं। वो मुझे आते-जाते समय सीटी बजाता है और शोर मचाता है। 

इस अजब-गजब शिकायत की हर तरफ हो रही चर्चा
दरअसल. पुणे की एक निजी कॉलोनी में रहने वाले 72-वर्षीय बुजुर्ग सुरेश शिंदे ने 5 अगस्त को अपने पड़ोसी अकबर अमजद खान और उनके तोते के खिलाफ खड़की थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है।वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है, जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। अब इस अजब-गजब शिकायत की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Latest Videos

आते-जाते समय मुझे देखकर सीटी बजाता है तोता
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वह शिवाजी नगर में रहते हैं, जहां उनके पडोसी अमजद खान हैं, हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने जो तोता पाल रखा है उसने परेशान करके रख दिया है। अकबर का तोता लगातार शोर मचाता है और मेरे आते-जाते समय मुझे देखकर सीटी बजाता है। वह मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। इसलिए मैं चाहता हूं की इस तोते को यहां से बाहर निकाला जाए।

तोते के मालिक ने दी जान से मारने की धमकी
72 वर्षीय शिंदे ने बताया कि  हमने पड़ोसी को एक बार तोते को दूसरी जगह रखने की बात कही थी। उन्होंने इसे सीरियस नहीं लिया और उल्टा हमें भला-बुरा कहने लगे। इतना ही नहीं इस दौरान हमारे बीच नोकझोंक भी हुई। अमजद खान ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। कहा वह तोते को नहीं हटाएंगे। इसके बाद पुलिस ने तोते के मालिक को थाने बुलाया और समझाइश देकर छुड़ा दिया।


यह भी पढ़ें-सच्ची प्रेम कहानी: 56 साल दोस्त की तरह रहे पति-पत्नी, लोग देते इनकी मिसाल, फ्रेंडशिप डे पर साथ छोड़ गए दुनिया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन