
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार लोग अपने ही घर में मृत पाए गए। पति-पत्नी सहित दो बच्चों की अचानक से हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह खबर लगते ही मौके पुलिस पहुंची और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरूआती जांच में यह सामूहिक सुसाइड का मामला लग रहा है। हालांकि अभी तक इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है।
पति-पत्नी और जवान बेटा और बेटी भी छोड़ गए दुनिया
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना पुणे जिले मुंधावा के केशव नगर कालोनी की है। जहां शनिवार सुबह एक मकान में रह रहे पूरे दो बच्चों समेत दंपति के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय दीपक थोटे और उनकी पत्नी इंदू के अलावा 24 साल के बेटे रुषिकेष और 17 साल की बेटी समीक्षा के रूप में की है।
पुलिस अफसर इस तरफ कर रहे इशारा
मामले की जांच कर रहे पुणे जिले के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बजरंग देसाई ने बताया कि दंपत्ति और उनके बेटे और बेटी की मौत को लेकर अभी कुछ भी कह पाना साफ नहीं होगा। क्योंकि मौत किस वजह से हुई है इसको लेकर जांच की जा रही है। हालांकि मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि दंपत्ति ने पहले बेटे और बेटी को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।