मूसेवाला मर्डर केस में दो और शूटर्स गिरफ्तार, सिंगर की हत्या का कनेक्शन खोलेगा मौत का असली राज

महाराष्ट्र पुलिस की तीन टीमें आठ दिन से गुजरात में डटी थी। जिसके बाद दोनों शूटर को पकड़ा गया। दोनों को मुंबई लाकर पुलिस रिमांड लिया गया है। संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की टीम भी पुणे पहुंच चुकी है।

पुणे : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या मामले में शॉर्प शूटर संतोष जाधव (Santosh Jadhav) को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है। वह गैंगस्टर अरुण गवली गैंग का सदस्य है। पुणे पुलिस ने उसे कच्छ से पकड़ा है। जहां वह अपने साथी नवनाथ सूर्यवंशी के साथ था। संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी को दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल बताया था। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी 2021 में पुणे में हुए एक मर्डर केस में हुई है।

मूसेवाला मर्डर का लिंक तलाश रही पुलिस
वहीं, मूसेवाला की हत्या में ये दोनों शामिल हैं या नहीं, इसकी जांच चल रही है। उसके गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के लिंक को भी पुलिस तलाश रही है। महाकाल से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने किया था दावा पुणे पुलिस ने पहले पुणे से शार्प शूटर सिद्धेष हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल को पकड़ा था। जिसे भी मूसेवाला की हत्या में शामिल बताया गया। हालांकि उससे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह हत्या में शामिल नहीं है। उसने शूटर जरूर उपलब्ध कराए।

Latest Videos

आठ दिन से गुजरात में थी पुलिस की टीम
महाराष्ट्र के ADGP लॉ एंड ऑर्डर कुलवंत कुमार सारंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मीडिया से जानकारी मिली कि मूसेवाला मर्डर में महाराष्ट्र के भी कुछ लोग शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने संतोष जाधव और सौरव महाकाल के रिकॉर्ड को खंगालना शुरू किया। तब पता चला कि मकोका केस में संतोष जाधव फरार चल रहा है। जबकि सौरव महाकाल (Saurav Mahakal) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो जो जानकारी मिली उसी के हिसाब से अलग-अलग टीमें गुजरात भेजी गईं। जहां आठ दिन के बाद पुलिस को सफलता  हालथ लगी और संतोष और नवनाथ दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

अब तक 3 शूटर गिरफ्तार, 5 फरार
बता दें कि मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस की तरफ से आठ संदिग्ध शार्प शूटर्स की लिस्ट जारी की गई है। इसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें पुणे का सौरव महाकाल, संतोष जाधव और बठिंडा का हरकमल रानू शामिल है। जिसमें से हरकमल रानू को पंजाब पुलिस नशेड़ी बताकर इस हत्याकांड में उसकी संलिप्तता से इनकार कर चुकी है। दिल्ली पुलिस ने भी सौरव महाकाल के इस हत्या में शामिल होने से मना कर चुकी है। वहीं, मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के हाथ अब तक खाली है। चार शार्प शूटर्स की पहचान जरुर की गई है लेकिन अब तक कोई भी हाथ नहीं लगा है। शूटर्स की मदद करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। 

इसे भी पढ़ें
मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: लॉरेंस ने जेल में खाई थी मारने की कसम, कहा था-उसे जिंदा नहीं छोड़ूंगा

मूसेवाला को दी अंतिम अरदास:पिता बोले-बेटे का क्या कसूर था, क्यों मारा, सारी जिंदगी साथ रहा, उस दिन पीछे रह गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts