राज ठाकरे की मनसे ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनवमी का त्योहार देशभर में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज मस्जिद के लाउडस्पीकरों के विरोध में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  

मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर (Loudspeaker controversy) का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो वे डीजे पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। रविवार को उन्होंने ऐसा ही किया। रामनवमी (Sri Ramnavmi) के माैके पर राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने इसे बंद करवा दिया। पुलिस ने वह गाड़ी भी जब्त की है, जिस पर लाउडस्पीकर रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। इस मामले में मनसे नेता सशवंत किल्लेकार को हिरासत में लिया गया है।   

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग 
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले दिनों मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। राज ठाकरे ने कहा था कि अगर पुलिस मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाती है तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगरतार हनुमान चालीसा बजाएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा था कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। हर धर्म को पूजा और प्रार्थना करने का अधिकार है, लेकिन मुझे अपने धर्म पर गर्व है। इसलिए यह ख्याल जरूर रखना चाहिए कि आपकी किसी चीज से दूसरों को परेशानी नहीं हो। 

लाउडस्पीकर से अजान मामले पर बोले साक्षी महराज- माइक पर आजान अनुचित, नहीं माना तो साथ में होगी हनुमान चालीसा

कर्नाटक में भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग
पिछले दिनों कर्नाटक में भी हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी। इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि हाईकोर्ट ने भी ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई है। यह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए लागू है। उन्होंने कहा था कि इस बारे में लोगों को समझाया जाएगा कि लाउडस्पीकर काे लेकर कोई विवाद नहीं हो। 

यह भी पढ़ें राजस्थान के लिए आज का दिन बहुत बड़ा: सड़क से छतों तक पुलिस तैनात, गहलोत सरकार से लेकर अफसरों की सांस अटकी

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal