एनसीपी चीफ शरद पवार शनिवार को कोल्हापुर में थे। यहां उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों को कठघरे में खड़ा कर दिया। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जहांगीरपुरी दंगों से दिल्ली बचाने में विफल होने का आरोप लगाया।
मुंबई। एनसीपी के अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri) में हुए सांप्रदायिक बवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली को सांप्रदायिक दंगों से नहीं बचा सके। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक रैली में बोलते हुए, श्री पवार ने हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा का जिक्र किया।
दिल्ली सांप्रदायिक तनाव के कारण जल रही
पवार ने कहा कि कुछ दिन पहले, दिल्ली सांप्रदायिक तनाव के कारण जल रही थी। दिल्ली राज्य (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल द्वारा नियंत्रित है, लेकिन इसकी पुलिस अमित शाह द्वारा नियंत्रित केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है। शाह शहर को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में विफल रहे।
पवार ने आगे कहा, "अगर दिल्ली में कुछ होता है, तो दुनिया में संदेश जाता है। दुनिया कल्पना करेगी कि दिल्ली में अशांति है। आपके पास शक्ति है, लेकिन आप दिल्ली को संभाल नहीं सकते।"
हुगली दंगों को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार को कोसा
शरद पवार ने हुगली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक होर्डिंग पर अल्पसंख्यक समुदायों की दुकानों और उनके मालिकों के नाम लिखे हुए थे। उस पर यह भी लिखा था कि लोग ऐसी दुकानों से चीजें न खरीदें। जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में है, वहां यह एक आम तस्वीर है।
बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं पवार
बीजेपी सरकार के खिलाफ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार काफी दिनों से मोर्चा खोले हैं। वह पूरे देश के विपक्षी नेताओं को एक मंच पर बीजेपी के खिलाफ लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। शरद पवार और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कई बार वार्ता हो चुकी है। पवार के दिल्ली आवास पर देश के गैर बीजेपी व गैर कांग्रेसी दल कई बार मिल चुके हैं। हालांकि, शरद पवार के विपक्षी एकता वाले मुहिम को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है।