बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 14 फरवरी को होगा किस्मत का फैसला

शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora Murder Case) में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मंजूर नहीं होने के बाद अब इंद्राणी के वीकलों ने अब उच्चतम न्यायालय में  याचिका दाखिल की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 6:40 AM IST / Updated: Feb 10 2022, 12:20 PM IST

मुंबई. बेटी की हत्या के आरोप में सजा काट रही और शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora Murder Case) में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से जमानत मंजूर नहीं होने के बाद अब इंद्राणी के वीकलों ने अब उच्चतम न्यायालय में  याचिका दाखिल की है। वहीं कोर्ट को आर्डर की कॉपी नहीं मिलने के कारण मामला सोमवार यानि 14 फरवरी तक  स्थागित कर दिया गया है।

2015 से मुंबई की महिला कारागर में है बंद
दरअसल, कुछ दिन पहल ही इंद्राणी मुखर्जी की वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी।  क्योंकि विशेष सीबीआई अदालत ने इंद्राणी को जमानत देने से कई बार मना कर दिया था। इंद्राणी इस समय शीना बोरा हत्याकांड मामले में सीबीआई की न्यायिक हिरासत में हैं। वह अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के भाईखला महिला कारागार में बंद हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Sheena Bora Murder Case : 'जिंदा है शीना बोरा', इंद्राणी मुखर्जी के दावे पर कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब  

क्या है शीना बोरा हत्याकांड
शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो दूसरे मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक मर्डर देखा था। श्यामवर ने मुंबई  पुलिस को बताया था कि 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इंद्राणी शीना को अपनी बहन बताती थीष आगे जांच में पता चला कि शीना बोरा इंद्राणी की पहली बेटी थी जो अपनी मां को मुंबई में घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जांच में ये भी सामने आया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने बेटी शीना और बेटे मिखाइल को छोड़ दिया था। शीना को अपनी मां के बारे में तब पता चला था जब उनकी तस्वीर मीडिया एक्जीक्यूटिव पीटर मुखर्जी के साथ एक मैग्जीन में छपी थी। उसके बाद कथित तौर पर शीना मुंबई आईं। उनकी मां इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया। यहां तक कि अपने पति पीटर मुखर्जी को भी यही बताया, लेकिन 2012 में शीना गायब हो गईं।

बेटी की हत्या के बाद शव जिले में दफनाने का आरोप
24 अप्रैल, 2012 को अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में मुखर्जी का ट्रायल चल रहा है। उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से बायकुला जेल में बंद है। इंद्राणी पर आरोप था कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में शीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया। जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले थे। हालांकि, इंद्राणी ने इसे खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-Sheena Bora Murder Case:आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का चौंकाने वाला दावा, कहा-जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में ढूंढें

इसे भी पढ़ें-Maharashtra के वर्धा में पुल से नीचे गिरी कार, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन