सार
आवेदन में इंद्राणी मुखर्जी ने बताया है कि नवंबर 2021 में बायकुला महिला जेल में उनसे एक महिला मिली थी, जिसने अपना परिचय पूर्व पुलिस निरीक्षक आशा कोरके के रूप में दिया था। कोर्के ने कथित तौर पर मुखर्जी को बताया कि जून 2021 में वह श्रीनगर में थी, जहां उसकी मुलाकात शीना बोरा जैसी दिखने वाली एक महिला से हुई थी।
मुंबई : बेटी की हत्या के आरोप में सजा काट रहीं इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) के आवेदन को स्पेशल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने CBI को इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब चार फरवरी को होगी। पूर्व मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी ने सोमवार को CBI की विशेष अदालत में आठ पन्नों का आवेदन दाखिल किया। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में सजा काट रहीं इंद्राणी ने दावा किया गया है कि एक पूर्व महिला पुलिस अधिकारी आशा कोरके ने कश्मीर में शीना बोरा से मुलाकात की है।
इंद्राणी मुखर्जी की अर्जी में क्या है
विशेष अदालत में दाखिल आवेदन में इंद्राणी मुखर्जी ने यह जानना चाहा है कि शीना बोरा के जिंदा होने के दावों का पता लगाने के लिए CBI ने अब तक क्या-क्या किया है। मुखर्जी ने आवेदन में बताया है कि नवंबर 2021 में बायकुला महिला जेल में उनसे एक महिला मिली थी, जिसने अपना परिचय पूर्व पुलिस निरीक्षक आशा कोरके के रूप में दिया था। कोरके को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोरके ने कथित तौर पर मुखर्जी को बताया कि जून 2021 में वह श्रीनगर (Srinagar) में थी, जहां उसकी मुलाकात शीना बोरा जैसी दिखने वाली एक महिला से हुई थी। जब कोरके ने महिला से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह शीना बोरा है, तो महिला ने सकारात्मक जवाब दिया था।
क्या है दावा
इंद्राणी मुखर्जी की वकील ने सीबीआई के निदेशक को एक पत्र लिखा था और एजेंसी से कहा था कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करे। मुखर्जी ने पत्र में दावा किया था कि एक महिला सरकारी अधिकारी ने उससे कहा है कि उसने बोरा को श्रीनगर में टीकाकरण कराने के दौरान देखा था। मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला जेल में कैद हैं।
क्या है शीना बोरा हत्याकांड
शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो दूसरे मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक मर्डर देखा था। श्यामवर ने मुंबई (Mumbai) पुलिस को बताया था कि 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इंद्राणी शीना को अपनी बहन बताती थीष आगे जांच में पता चला कि शीना बोरा इंद्राणी की पहली बेटी थी जो अपनी मां को मुंबई में घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जांच में ये भी सामने आया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने बेटी शीना और बेटे मिखाइल को छोड़ दिया था। शीना को अपनी मां के बारे में तब पता चला था जब उनकी तस्वीर मीडिया एक्जीक्यूटिव पीटर मुखर्जी के साथ एक मैग्जीन में छपी थी। उसके बाद कथित तौर पर शीना मुंबई आईं। उनकी मां इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया। यहां तक कि अपने पति पीटर मुखर्जी को भी यही बताया, लेकिन 2012 में शीना गायब हो गईं।
कब हुई गिरफ्तारी
24 अप्रैल, 2012 को अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में मुखर्जी का ट्रायल चल रहा है। उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से बायकुला जेल में बंद है। इंद्राणी पर आरोप था कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में शीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया। जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले थे। हालांकि, इंद्राणी ने इसे खारिज कर दिया था। इंद्राणी के गिरफ्तारी के बाद उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी बेटी की हत्या में मदद करने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2020 में जमानत मिल गई थी। ट्रायल के दौरान ही इंद्राणी और पीटर ने तलाक ले लिया था।
इसे भी पढ़ें-Sheena Bora Murder Case:आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का चौंकाने वाला दावा, कहा-जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में ढूंढें
इसे भी पढ़ें-Maharashtra के वर्धा में पुल से नीचे गिरी कार, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत