पालघर मॉब लिंचिंग मामले की CBI जांच कराने को तैयार है शिंदे सरकार, कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

पालघर मॉब लिंचिंग मामले में सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है। शिंदे सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि उन्हें पालघर में साधुओं की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में CBI जांच से कोई आपत्ति नहीं है।

पालघर(Maharashtra). पालघर मॉब लिंचिंग मामले में सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है। शिंदे सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि उन्हें पालघर में साधुओं की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में CBI जांच से कोई आपत्ति नहीं है। साल 2020 में पालघर में भीड़ ने दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर मांग की गई थी कि इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए। जब राज्य में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार थी तब उसने इस जांच का विरोध किया था।

बता दें कि साल 2020 में पालघर में भीड़ ने दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पालघर में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की गई थी कि इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए। लेकिन तत्कालीन उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने इस जांच का विरोध किया था। अब सूबे में सत्ता परिवर्तन और बीजेपी के समर्थन वाली सरकार आने के अब्द स्थितियां बदल गईं और अब सरकार ने इस मामले की CBI जांच कराने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

Latest Videos

ये दलीलें देकर उद्धव सरकार ने किया था विरोध 
पालघर मामले में उद्धव सरकार ने ये कहकर सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच वाली याचिका का विरोध किया था कि मामले में राज्य पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती थी उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। बता दें कि सीबीआई जांच के लिए याचिका मारे गए साधुओं के परिजनों की ओर से दी गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच