दशहरे पर उद्धव टीम को लगेगा बड़ा झटका ! शिंदे ग्रुप में शामिल होंगे दो सांसद और पांच विधायक

शिवसेना के लोकसभा सांसद कृपाल तुमाने बुधवार दावा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दो सांसद और पांच विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले धड़े में शामिल होंगे। तुमाने ने कहा कि ये सांसद और विधायक शाम को शिंदे की दशहरा रैली में शामिल होंगे। 

Ujjwal Singh | Published : Oct 5, 2022 12:39 PM IST

मुंबई. शिवसेना के लोकसभा सांसद कृपाल तुमाने बुधवार दावा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दो सांसद और पांच विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले धड़े में शामिल होंगे। तुमाने ने कहा कि ये सांसद और विधायक शाम को शिंदे की दशहरा रैली में शामिल होंगे। शिंदे गुट के सांसद तुमाने ने एक न्यूज चैनल से कहा कि पार्टी में दो सांसद मुंबई और मराठवाड़ा क्षेत्र से शामिल होंगे। ये आप शाम को देखेंगे। रामटेक से सांसद तुमाने ने दावा किया कि शिंदे गुट की विचारधारा को मानने वाले खुद फोन कर इसमें शामिल हो रहे हैं।

वर्तमान में शिंदे गुट में मुख्यमंत्री सहित 40 विधायक और 12 लोकसभा सदस्य शामिल हैं। ठाकरे गुट के पास 15 विधायक और 6 लोकसभा सदस्य हैं। इस साल जून में विभाजन से पहले शिवसेना के पास महाराष्ट्र में 18 और दादरा और नागर हवेल से एक लोकसभा सदस्य थे। शिंदे के नेतृत्व वाला समूह आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स के एमएणआरडीए मैदना में दशहरा रैली आयोजित करेगा। वहीं मध्य मुंबई के दादर के शिवाजी पार्टी में ठाकरे गुट अपनी रैली आयोजित करेगा।  

Latest Videos

जून में 39 विधायकों ने किया था शिवसेना से विद्रोह 
गौरतलब है कि इसी साल जून के माह में एकनाथ शिंदे के साथ 39 अन्य विधायकों ने शिवसेना के खिलाफ विद्रोह किया था, जिसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।   इसके बाद 30 जून को शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल या ईरान? जानें दोनों देशों में कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितना हथियार?
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।