कमजोर नहीं है मराठा क्षत्रप शरद पवार की NCP, शिवसेना-भाजपा-कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने थामा दामन

Published : Oct 03, 2019, 06:52 PM IST
कमजोर नहीं है मराठा क्षत्रप शरद पवार की NCP, शिवसेना-भाजपा-कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने थामा दामन

सार

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले शिवसेना के एक विधायक अमित घोडा गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

मुंबई(Mumbai). आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले शिवसेना के एक विधायक अमित घोडा गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

पालघर से शिवसेना के विधायक अमित घोडा ने पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता अजीत पवार और नवाब मलिक की उपस्थिति में राकांपा की सदस्यता ग्रहण की। अमित अपने पिता और तत्कालीन शिवसेना विधायक कृष्ण घोडा के निधन के बाद फरवरी 2016 में पालघर से उपचुनाव में जीते थे।

भाजपा के पूर्व विधायक माणिकराव कोकाटे बुधवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी राकांपा में शामिल हो गए। कोकाटे नासिक जिले की सिन्नार सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक भारत भालके 30 सितंबर को राकांपा में शामिल हो गए। भालके सोलापुर के पंधापुर से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे।


[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल