क्लास में टीचर के सवालों का फटाफट जवाब देने से दूसरे छात्रों को लगती थी मिर्ची, कौने में ले जाकर कूट दिया

Published : Jan 30, 2020, 12:44 PM IST
क्लास में टीचर के सवालों का फटाफट जवाब देने से दूसरे छात्रों को लगती थी मिर्ची, कौने में ले जाकर कूट दिया

सार

महाराष्ट्र के पुणे में एक मेधावी छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला काफी पुराना है, लेकिन अब पीड़ित छात्र की ओर से उसके अभिभावकों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।

पुणे, महाराष्ट्र. यहां के एक स्कूल में मेधावी छात्र की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्र की पिटाई सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि वो क्लास में टीचर के हर सवाल का जल्दी जवाब दे देता था। उसके साथी छात्र इससे चिढ़ने लगे थे। एक दिन मौका पाकर सभी में बहस हुई और फिर छात्र की पिटाई कर दी गई। हालांकि मामला पुराना है, लेकिन अब छात्र ने अपने घर पर आपबीती बताई। वो इतने दिनों से चुप क्यों रहा, इस पर संशय बना हुआ है।


सात छात्रों के ग्रुप पर लगा आरोप...
मंगलवार को वनवाडी थाने में इस संबंध में FIR दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस स्कूल के CCTV फुटेज आदि के अलावा बाकी लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सके। इसे आपसी रंजिश का भी मामला माना जा रहा है। वनवाडी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 साल के लड़के ने अपने अभिभावकों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ 22 नवंबर को पिटाई की गई। वो इतने दिनों तक क्यों चुप रहा, इस पर संशय है। हालांकि वो इसे अपना डर बता रहा है। बताते हैं कि उसकी क्लास में 7 छात्रों का एक ग्रुप है। इसे पीड़ित पर इस बात पर गुस्सा था कि वो टीचर के हर सवाल का जवाब झट से दे देता था। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से भी इसकी शिकायत की है। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे पाइप से मारा गया। पुलिस ने कहा कि इस बारे में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BMC Election Result: महायुति आगे, ठाकरे बंधु पीछे-जानें ताजा रिजल्ट
BMC Chunav Result: 23 केंद्रों पर काउंटिंग शुरू, राज-उद्धव या BJP-कौन बनेगा मुंबई का नया राजा?