क्लास में टीचर के सवालों का फटाफट जवाब देने से दूसरे छात्रों को लगती थी मिर्ची, कौने में ले जाकर कूट दिया

महाराष्ट्र के पुणे में एक मेधावी छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला काफी पुराना है, लेकिन अब पीड़ित छात्र की ओर से उसके अभिभावकों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 7:14 AM IST

पुणे, महाराष्ट्र. यहां के एक स्कूल में मेधावी छात्र की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्र की पिटाई सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि वो क्लास में टीचर के हर सवाल का जल्दी जवाब दे देता था। उसके साथी छात्र इससे चिढ़ने लगे थे। एक दिन मौका पाकर सभी में बहस हुई और फिर छात्र की पिटाई कर दी गई। हालांकि मामला पुराना है, लेकिन अब छात्र ने अपने घर पर आपबीती बताई। वो इतने दिनों से चुप क्यों रहा, इस पर संशय बना हुआ है।


सात छात्रों के ग्रुप पर लगा आरोप...
मंगलवार को वनवाडी थाने में इस संबंध में FIR दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस स्कूल के CCTV फुटेज आदि के अलावा बाकी लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सके। इसे आपसी रंजिश का भी मामला माना जा रहा है। वनवाडी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 साल के लड़के ने अपने अभिभावकों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ 22 नवंबर को पिटाई की गई। वो इतने दिनों तक क्यों चुप रहा, इस पर संशय है। हालांकि वो इसे अपना डर बता रहा है। बताते हैं कि उसकी क्लास में 7 छात्रों का एक ग्रुप है। इसे पीड़ित पर इस बात पर गुस्सा था कि वो टीचर के हर सवाल का जवाब झट से दे देता था। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से भी इसकी शिकायत की है। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे पाइप से मारा गया। पुलिस ने कहा कि इस बारे में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!