
नागपुर, महाराष्ट्र. यहां भयानक तरीके से एक मर्डर का मामला सामने आया है। ड्रग्स के नशे में बौखलाए बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने किसी फिल्मी विलेन से भी खतरनाक अंदाज में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पहले उसने पिता की गर्दन पर दांत गड़ाए और फिर प्राइवेट पार्ट काट दिया। वो पिता की छाती पर बैठकर आंखें निकालने की कोशिश कर रहा था। आरोपी को पकड़ने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दिल दहलाने वाली यह घटना शनिवार रात हुडकेश्वर इलाके में हुई। आरोपी की पहचान विक्रांत पिल्लेवर(25) के रूप में हुई है। पेशे से जिम ट्रेनर आरोपी का बर्ताव इतना हिंसक था कि पुलिस को उसे पकड़ने में पसीना छूट गया। हत्यारे बेटे ने 55 साल के पिता की गर्दन में किसी ड्रैकुला की तरह इतने जोर से दांत गड़ाए थे कि खून की पिचकारी निकल पड़ी थी। इसके बाद वो पिता को किचन से घसीटकर बरामदे में लाया। यहां लोहे की रॉड से दनादन सिर पर वार किए। फिर छाती पर बैठकर प्राइवेट पार्ट काटकर खाने लगा। आरोपी ने पेंचकस से पिता की आंखें निकालने की कोशिश भी की। इस दौरान उसकी मां चीखती रही। फिर वो अपनी जान बचाकर भाग निकली।
हत्या के बाद कर रहा था अजीब बर्ताव..
हुडकेश्वर थाने के निरीक्षक राजकमल वाघमारे ने बताया कि आरोपी हत्या के वक्त किसी हिन्दी फिल्म के डायलॉग बोल रहा था। उसका बर्ताव बेहद चौंकाने वाला था। आरोपी कुछ अधिकारियों को पर्सनल ट्रेनिंग देता है। बताते हैं कि 12वीं फेल होने के बाद वो एक मेडिकल स्टोर पर भी जॉब कर चुका है। कदकाठी अच्छी होने से उसने जिम ज्वाइन कर ली। इसके बाद ट्रेनर बन गया। हालांकि इस दौरान उसे नशे की लत गई। वो पिछले 3 साल से ड्रग्स ले रहा था। लेकिन लॉकडाउन के कारण पर्याप्त ड्रग्स नहीं मिल पा रहा था। इससे वो बैचेन था।
मोबाइल को लेकर पिता से झगड़ा..
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शनिवार रात परिवार टीवी देख रहा था। इसी बीच आरोपी अपने रूम से ड्रग्स लेकर निकला। तभी उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर विजय पिल्लेवार सोफे पर पड़ा अपना मोबाइल उठाने लगे। इस पर आरोपी चिल्लाते हुए बोला कि कोई मोबाइल नहीं उठाएगा। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और फिर बेटा आगबबूला हो गया। हंगामा होते देखकर मोहल्ले के दर्जनभर लोग वहां पहुंचे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि विक्रांत को काबू में कर सकें। आरोपी की मां 5 सालों से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी एक बेटी भी है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।