
मुंबई (महाराष्ट्र). मुंबई के पूर्वी उपनगर गोवंडी में दो महीने पहले एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुरुआत में इस केस को एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन अब पता चलाा कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया था।
इस वजह से परिवार को कर दिया खत्म
दरअसल, शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शकील खान ने जानबूझकर पत्नी रजिया और बच्चों सरफराज (7 साल) और अतिका (3 साल) की हत्या की थी। क्योंकि घर के पास वह एक किराने की दुकान चलाता था। लेकिन उसे इसमें लगातार घाटा हो रहा था। कारोबार में घाटा होने के बाद उसने यह कदम उठाया।
जानिए क्या है पूरा मामला...
बता दें कि 29 जुलाई को शकील खान ने इंदिरा नगर इलाके के अपने मकान में पत्नी और दो बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की जानकारी लोगों को तब पता चली जब शकील ने रोज की तरह अपनी किराने की दुकान नहीं खोली। इसके बाद एक रिश्तेदार ने उसे फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद वह कारण पता करने घर आया, लेकिन दरवाजा बंद था। इसके बाद उसने काफी समय तक गेट खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। किसी तरह वो खिड़की से कूदकर अंदर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि चारों के शव पड़े हुए थे। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना देकर बुलाया।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।