Murder Mystery: जब 24 साल की 'सौतन' घर ले आया 32 साल का पति, जिंदगी में भूचाल आ गया

15 सितंबर की रात करीब 10 बजे मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन के बाहर गला काटकर हुई 29 वर्षीय डिजिटल मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह साजिश मृतक की सौतन ने रची थी। पीड़िता के पति ने मंदिर में दूसरी शादी कर ली थी। सौतन उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। पढ़िए चौंकाने वाला अपराध...

मुंबई. 15 सितंबर की रात करीब 10 बजे पनवेल रेलवे स्टेशन के बाहर गला काटकर हुई 29 वर्षीय डिजिटल मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पनवेल रेलवे पुलिस बल को इस घटना के CCTV फुटेज हाथ लगे थे। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने पीड़िता के पति के अलावा 2 अन्य लोगों को अरेस्ट किया है। ये सुपारी किलर हैं। इन्हें मृतका के पति की प्रेमिका यानी सौतन ने हायर किया था। इस हत्या की साजिश 6 लोगों ने रची थी। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के अलावा, अन्य तीन एक गिरोह के सदस्य हैं। इन्हें सौतन ने ₹3 लाख में महिला की हत्या की सुपारी दी थी।

सौतन चाहती थी कि प्रेमी अब उसी के साथ रहे
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के पति देवव्रत सिंह रावत (32) का इस साल की शुरुआत से ही निकिता मटकर (24) के साथ विवाहेतर संबंध(extra-marital affair) थे। रावत ने मटकर अगस्त में एक मंदिर में निकिता से शादी भी कर ली थी। आखिरकार, पीड़िता प्रियंका रावत को अपने पति की शादी के बारे में पता चल गया। निकिता मानखुर्द में प्रवीण घाडगे (45) द्वारा चलाए जा रहे एक निजी ट्यूटोरियल में टीचर के रूप में काम करती है। वो प्रियंका को रास्ते से हटाने की साजिश रच रही थी, ताकि देवव्रत के साथ रहना शुरू कर सकें। निकिता और देवव्रत ने प्रियंका को मारने में उनकी मदद करने के लिए घाडगे से संपर्क किया। घाडगे ने इन्हें मुंबई में रहने वाले बुलढाणा के एक गैंग से मिलवाया।

Latest Videos

पति की कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा
गैंग के तीन मेंबर ने देवव्रत के कहे अनुसार साजिश को अंजाम दिया और फिर बुलढाणा भाग गए। यह सुपारी ₹3 लाख में दी गई थी। एडवांस में ₹2 लाख दिए जा चुके थे। पुलिस ने देवव्रत के कॉल रिकॉर्ड डिटेल्स की जांच के बाद मामले का खुलासा किया। देवव्रत और निकिता की तस्वीरें उसके फोन पर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की, तो निकिता टूट गई। 

CCTV में दिखे थे हत्यारे
हत्या 15 सितंबर की रात करीब 10 बजे पनवेल रेलवे स्टेशन के बाहर हुई थी। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई थी। हालांकि रात होने से फुटेज साफ नहीं थे। हमलावरों के चेहरे क्लियर नहीं दिखाई दे रहे थे। पनवेल RPF के जसबीर राणा ने कहा कि जो कुछ भी उपलब्ध था, उन्होंने नवी मुंबई पुलिस को उपलब्ध करा दिया था। फुटेज में आरोपी पीड़िता का इंतजार करते नजर आ रहे थे। जब वह बाहर निकली और ऑटो स्टैंड की ओर चल रही थी, तो आरोपी उसके पीछे-पीछे चलता हुआ और फिर भागने से पहले उसका गला काट दिया। 

4 साल पहले ही हुई थी शादी
देवव्रत और प्रियंका की 4 साल पहले ही शादी हुई थी। प्रियंका ने कंप्यूटर इंजीनियर थी। उसने एक साल पहले ही ठाणे स्थित एक निजी फर्म में डिजिटल मार्केटिंग पेशेवर के रूप में काम करना शुरू किया था। उनके पति एक ई-कॉमर्स कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करते थे। पुलिस के मुताबिक हत्या को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी ठाणे से लेकर पनवेल तक उसका पीछा कर रहे थे। जिन तीन सुपारी किलर को पकड़ा गया है, उनकी पहचान रोहित उर्फ ​​शिव उर्फ ​​रावत राजू सोनोन (22), दीपक दिनकर लोखंडे (25) और पंकज नरेंद्र कुमार यादव (26) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें
फैन को होठों पर चूमते रहे अमेरिकन सिंगर एनरिक इग्लेसियस, शेयर किया Passionate Kiss का Video
कई ऑफिसर्स ने कहा-इसके वश का नहीं है लेकिन SP शाजिया सरवर ने पाकिस्तान में रच डाला एक नया इतिहास

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच