16 साल की लड़की ने खिड़की से झांका और सिर पर आ गिरी मौत, लुका-छिपी खेल रही थी मासूम

मुंबई के मानखुर्द इलाके की एक सोसाइटी में एक 16 साल की लड़की सहेलियों के साथ लुका-छुपी खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची ने एक खिड़की से झांका और उसके सिर पर ऊपर से आ रही लिफ्ट आ गिरी। जिसके चलते लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

मुंबई (महाराष्ट्र). मुंबई से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां लुका-छुपी खेल रही एक 16 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची जैसे ही खिड़की से झांका और उसके ऊपर लिफ्ट गिर गई। मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में सोसाइटी के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से मृतका के माता-पिता बुरी तरह बिलख रहे हैं।

खेल-खेल में लड़की के सिर पर आ गिरी लिफ्ट
दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि रेशमा नाम की लड़की अपनी दादी के घर मानखुर्द गई हुई थी। वह शुक्रवार को अपनी सहेलियों के साथ लुका-छिपी खेल रही थी। जहां वो इस खेल के दौरान अपने दोस्तों को खोजने के लिए एक खिड़की में बार बार झांक रही थी। यह खिड़की सीधे लिफ्ट में खुलती थी। जैसे बच्ची ने झांका और ऊपर से लिफ्ट आ गई और उसके सिर पर जा गिरी। इसके बाद बच्ची चीखी और उसकी आवाज सुनते ही परिवार के साथ उससे साथ खेल रहे सभी बच्चे मौके पर आ गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

जानिए क्या है पूरा मामला
इस दर्दनाक घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। मृतक रेशमा के परिजनों ने सोसायटी की देखरेख करने वाले अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिवार ने कहा-हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन अगर खिड़की में पहले ही कांच लगवा देते तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस के पास जाकर जिम्मेदारों के खिलाफ शिकायत की। वहीं मामले की जांच कर रहे मानखुर्द थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी में हुए इस हादसे में पुलिस ने सोसायटी के चेयरमैन और सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा- मृतक रेशमा का परिवार मुंबई के साठे नगर में रहता है। वह अपने दादा के साथ दादी के पास मानखुर्द आई हुई थी। उसके दादा-दादी हाउसिंग सोसायटी में पांचवीं मंजिल पर रहते हैं। लेकिन बच्ची खेलने के दौरान हादसे का शिकार हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी