Maharashtra में बढ़ी सख्ती, विवाह समारोह में 50, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे 20 से अधिक लोग

Published : Dec 31, 2021, 01:17 AM ISTUpdated : Dec 31, 2021, 01:21 AM IST
Maharashtra में बढ़ी सख्ती, विवाह समारोह में 50, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे 20 से अधिक लोग

सार

महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराने और ओमिक्रॉन से पहली मौत के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। सरकार ने विवाह कार्यक्रम में 50 लोगों से अधिक के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है।

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संकट गहराने और ओमिक्रॉन (Omicron) से पहली मौत के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने विवाह कार्यक्रम में 50 लोगों से अधिक के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। कार्यक्रम चाहे खुले में हो या बंद जगह पर 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। 

राज्य सरकार के नए फैसले के अनुसार अब अंतिम संस्कार में अधिक से अधिक 20 लोग शामिल हो पाएंगे। सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक या किसी अन्य प्रकार के आयोजिन में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। चाहे आयोजन खुले आकाश के नीचे हो गया किसी बंद जगह पर। सरकार ने आदेश जारी किया है कि पर्यटन स्थल, समुद्री बीच या किसी और स्थान पर धारा 144 लागू रहेगी। लोगों की भीड़ जुटने पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से पहली मौत 
ओमिक्रॉन से पहली मौत की रिपोर्ट महाराष्ट्र से आई है। मृतक की नाइजीरिया की ट्रेवेल हिस्ट्री है। ओमिक्रॉन जटिलताओं की वजह से उसे हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि ओमिक्रॉन मरीज की मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है। 

कोरोना के 5368 नए मामले सामने आए 
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,193 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना से 22 लोगों ने जान गंवाई है। 18,217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।

14 दिन में दोगुना हुए मरीज
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 14 दिसंबर को कोरोना के 6 हजार 481 सक्रिय मामले थे। वहीं 28 दिसंबर को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 हजार 492 हो गई। राज्य सरकार का कहना है कि लोगों में कोविड नियमों को लेकर अनुशासनहीनता के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें

देश में ओमीक्रोन से पहली मौत, नाइजीरिया से लौटने के बाद हुए थे संक्रमित

डरा रहे कोरोना के आंकड़े... देश में 82 हजार संक्रमित, मुंबई में धारा 144, नहीं होगी नए साल की पार्टी

Mumbai पर फिर हमले का खतरा, छुट्टी पर गए सभी पुलिसवालों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत