महाराष्ट्र में हुआ दर्दनाक हादसाः सड़क किनारे झोपड़ी में सो रही बच्ची पर पलटा ट्रक, एक्सीडेंट में गई जान

महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार 22 जुलाई की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक 14 वर्षीय मासूम की जान चली गई। पीड़िता ट्रक के नीचे दब गई। जब तक उसको इलाज के लिए ले जाया गया तब तक सब खत्म हो चुका था। हादसा मुंबई-नासिक राजमार्ग पर हुआ।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 22, 2022 7:58 AM IST

ठाणे (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के ठाणे जिलें के कपूरबावड़ी पुलिस थाने के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एक्सीडेंट शुक्रवार 22 जुलाई की सुबह सुबह हुआ। हादसे में एक 14 वर्षीय बालिका की मौत  हो गई। उसके ऊपर एक ट्रक पलट गया था, जिसके नीचे बच्ची दब गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और आरडीएमसी की टीम  मौके पर पहुंची। उसको लेकर पुलिस हॉस्पिटल गई। घटना के बाद से ड्रायवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह है मामला
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कपूरबावड़ी पुलिस थाने की सीमा में शुक्रवार 22 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे घटना हुई। जिसमें ठाणे शहर में एक खाली ट्रक के पलट जाने से सड़क किनारे झोंपड़ी में सो रही एक 14 वर्षीय बच्ची की कुचलकर मौत हो गयी। पीड़िता की पहचान मधु भाटी के रूप में हुई है, जो गुजरात की रहने वाली थी। वह यहां पर खिलौना बेचने का काम करती थी। गुरुवार की रात वह सड़क किनारे एक झोंपड़ी में सो रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक ड्रायवर ने गाड़ी पर अपना कंट्रोल खो दिया जिसके कारण वह अनकंट्रोल होकर झोपड़ी में पलट गया, जिसके नीचे पीड़ता दब गई। घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्रायवर वहां से फरार हो गया। 

Latest Videos

मौके पर पहुंची पुलिस व RDMC
इस घटना की जानकारी जैसे ही  ठाणे नगर निगम (TMC) के रिजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के अधिकार अविनाश सावंत के पास पहुंची वे दमकल विभाग और आरडीएमसी की टीम मौके पर आई और क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे फंसी बच्ची को बाहर निकाला। उसके बाद उसे तुंरत जिलें के सिविल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ट्रक चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।

मामले की जांच कर रहे कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक उत्तम सोनवणे ने बताया कि क्षेत्र में ट्रक के नीचे दबने से एक बच्ची की जान जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने  ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े- अजमेर में चलते ट्रक में अचानक लगी आग लेकिन ड्राइवर ने जान देकर दिखाया गजब का साहस, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh