सार

ट्रक में लगी आग को काबू करने के लिए जब दमकल कर्मी और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो ट्रक मे तेज धमाका हो गया। ट्रक में जब आग लगी तो वह घनी आबादी क्षेत्र में था लेकिन ड्राइवर किसी तरह को वहां से ट्रक को निकाल लाया।  

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। एक ट्रक के चालक ने खुद की जान दे दी लेकिन उसने कई लोगों की जान बचा ली। ट्रक चालक के बुरी तरह से जल चुके शव को ट्रक से बरामद किया गया है। ट्रक में लगी आग को काबू करने के लिए जब दमकल कर्मी और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो ट्रक मे तेज धमाका हो गया। उससे भगदड़ मची तो कुछ लोग चोटिल भी हो गए। अजमेर के भिनाय थाना इलाके में स्थित बादंनवाडा चौकी की यह घटना बताई जा रही है। 

ट्रक के आसपास से गुजर रहे थे वाहन
मौके पर पहुंची बांदनवाडा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने बताया कि देर रात करीब ग्यारह बजे के आसपास की यह घटना है। एक ट्रक भीलवाड़ा से जयपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही अजमेर के भिनाय क्षेत्र से होकर गुजरा तो ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। ट्रक में जिस समय आग लगी थी उस समय ट्रक आबादी क्षेत्र के अंदर से होकर गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चालक आग-आग करता हुआ ट्रक दौड़ाए जा रहे था। जैसे ही आबादी क्षेत्र खत्म हुआ उसने सड़क किनारे ट्रक रोक दिया।

उसके बाद ट्रक से कोई नहीं उतरा। कुछ ही मिनट के बाद ट्रक के खलासी साइड सीट से एक लाश नीचे गिरी। नीचे गिरते ही लाश बिखर गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि ट्रक से सिर्फ एक लाश बरामद हुई है। दूसरा कोई व्यक्ति ट्रक से नहीं निकला। पुलिस का मानना है कि ट्रक चालक ही ट्रक में मौजूद था। उसके बारे में फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है। आग लगने से ट्रक का केबिन और आगे के टायर जलकर नष्ट हो गए। डीजल टैंक भी फट गया। एक दमकल ने ट्रक की आग को करीब एक घंटे में काबू किया।

यहां देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- मौसम ने बदली करवट: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी जमकर बरसात