6वें फ्लोर पर फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल देख रहा था कपल, पांचवीं मंजिल से नीचे गिरा 3 साल का मासूम बेटा- मौत

अपने माता-पिता के साथ फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup final) देखने गए एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। वह गरवारे क्लब की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया। बच्चे के परिजनों ने मरीन ड्राइव पुलिस को शिकायती पत्र देकर क्लब प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Ujjwal Singh | Published : Dec 20, 2022 8:31 AM IST / Updated: Dec 20 2022, 02:09 PM IST

मुंबई(Maharashtra). अपने माता-पिता के साथ फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup final) देखने गए एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। वह गरवारे क्लब की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया। बच्चे के परिजनों ने मरीन ड्राइव पुलिस को शिकायती पत्र देकर क्लब प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक चर्चगेट के गरवारे क्लब में फीफा विश्व कप फाइनल मैच का आयोजन किया गया था। यहां परेल के अवनीश राठौड़ भी अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे हृदयांशु के साथ गए थे। रविवार देर शाम हुए इस आयोजन में 3 साल का हृदयांशु पांचवीं मंजिल से गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोट आई, उसे तुंरत बाम्बे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस समय ये घटना हुई उस समय लड़के के माता-पिता क्लब की छठी मंजिल की छत पर फाइनल देख रहे थे।

Latest Videos

सीढी की टूटी रेलिंग से हुआ हादसा 
मृतक बच्चे के एक रिश्तेदार ने बताया कि जिस सीढ़ी से बच्चा गिरा था, उसमें रेलिंग के रूप में कांच के स्लैब और स्टील की रेलिंग थी। एक रिश्तेदार ने कहा कि कांच का एक स्लैब गायब था, कांच टूटने के कारण वहां से एक बड़ा गैप रह गया था। जहां से बच्चा फिसल गया। रिश्तेदार ने कहा कि, यह एक आपराधिक लापरवाही है क्योंकि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने से पहले इसे ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया।

दुर्घटना की जानकारी होते ही बच्चे की मां हुई अचेत 
जानकारी के मुताबिक 11 साल का लड़का भी उसी सीढ़ी पर चल रहा था, इसी बीच उसने कुछ गिरने की आवाज सुनी, शोर सुनकर उसने पीछे मुड़कर देखा तो 3 साल का हृदयांशु सीढ़ी के गड्ढे में गिर गया था। वह दौड़ा-दौड़ा ऊपर पहुंचा और वहां पर मौजूद लोगों की इसकी जानकारी दी। जब मासूम की मां को दुर्घटना की जानकारी हुई तो वह अचेत हो गई। भूतल पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने भी गिरने की आवाज सुनी और देखा कि बच्चा फर्श पर पड़ा है। तब तक लड़के के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और उसे बॉम्बे अस्पताल ले गए। जहाँ उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस 
पुलिस ने कहा कि बच्चे के माथे और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटी अस्पताल भेज दिया गया। बाद में शव को परिवार को सौंप दिया गया है। जांचकर्ताओं ने सुरक्षा गार्ड और 11 वर्षीय लड़के के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक परिवार का बयान बाद में दर्ज किया जाएगा क्योंकि वे अभी सदमे की स्थिति में हैं। पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts