डायरी के पन्नों ने खोला 3 साल की बच्ची की मौत का राज, हर पेज पर लिखा था मौत वाला शब्द

सार

तीन दिन पहले मुंबई में एक शख़्स ने अपने दोस्त की 3 साल की मासूम बच्ची को सातवीं मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था। अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। जिसमे हर पन्ने पर पुलिस को चौंकाने वाले शब्द लिखे मिले हैं।  

मुंबई। आए दिन हर शहर में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। हजारों लोग रोज खौफनाक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मुंबई में सामने आया है। जिस जानकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतना पढ़ा-लिखा इंसान इतनी घटिया हरकत आखिर कैसे कर सकता है। तीन दिन पहले महाराष्ट्र में एक शख़्स ने अपने दोस्त की 3 साल की मासूम बच्ची को सातवीं मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

उसने हर पन्ने पर लिख रखी थी एकी ही लाइन
यह खौफनाक घटना महाराष्ट्र  में कोलाबा इलाके में हुई थी। जिसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है उसका नाम अनिल है। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसके पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। जिसमे हर पन्ने पर पुलिस को चौंकाने वाले शब्द लिखे मिले हैं। आरोपी ने एक-एक पेज पर लिख रखा है- Killed twins to save life...

Latest Videos

चॉकलेट का बोले बच्चों को लाया था अपने घर
पुलिस को पूछताछ में पता चला है आरोपी ने मासूम बच्ची की हत्या सिर्फ अंधविश्वास में पड़कर की थी। बताया जाता है कि वो अपने दोस्त के बच्चों को किसी चॉकलेट देने के बहाने अपने घर लाया था। उसने एकऔर बच्ची को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग कर रखी थी। जब वो दूसरी बच्ची को मारने के लिए जा रहा था तो उसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

एक महिला के कहने पर मासूम को मारडाला
आरोपी अनिल विदेश (मोरक्को) में  रहता था, लेकिन वह पिछले 6 महीने से भारक में आया हुआ है। उसकी पत्नी मुंबई में रहती है लेकिन उसे कोई संतान नहीं थी। उसको मोरक्को की एक महिला ने कहा था, वो पिता बनना चाहता है तो उसको दो बच्चों की बली देनी होगी। इसके बाद तुम पिता के साथ अमीर इंसान भी बन जाओगे। वहीं इस वरदात के बाद आरोपी के घरवालों का कहना है कि अनिल ऐसा करेगा हमने कभी सोचा भी नहीं था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद 🔴 पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आदेश | जनता की प्रतिक्रिया