डायरी के पन्नों ने खोला 3 साल की बच्ची की मौत का राज, हर पेज पर लिखा था मौत वाला शब्द

Published : Sep 10, 2019, 02:03 PM ISTUpdated : Sep 10, 2019, 03:34 PM IST
डायरी के पन्नों ने खोला 3 साल की बच्ची की मौत का राज, हर पेज पर लिखा था मौत वाला शब्द

सार

तीन दिन पहले मुंबई में एक शख़्स ने अपने दोस्त की 3 साल की मासूम बच्ची को सातवीं मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था। अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। जिसमे हर पन्ने पर पुलिस को चौंकाने वाले शब्द लिखे मिले हैं।  

मुंबई। आए दिन हर शहर में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। हजारों लोग रोज खौफनाक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मुंबई में सामने आया है। जिस जानकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतना पढ़ा-लिखा इंसान इतनी घटिया हरकत आखिर कैसे कर सकता है। तीन दिन पहले महाराष्ट्र में एक शख़्स ने अपने दोस्त की 3 साल की मासूम बच्ची को सातवीं मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

उसने हर पन्ने पर लिख रखी थी एकी ही लाइन
यह खौफनाक घटना महाराष्ट्र  में कोलाबा इलाके में हुई थी। जिसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है उसका नाम अनिल है। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसके पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। जिसमे हर पन्ने पर पुलिस को चौंकाने वाले शब्द लिखे मिले हैं। आरोपी ने एक-एक पेज पर लिख रखा है- Killed twins to save life...

चॉकलेट का बोले बच्चों को लाया था अपने घर
पुलिस को पूछताछ में पता चला है आरोपी ने मासूम बच्ची की हत्या सिर्फ अंधविश्वास में पड़कर की थी। बताया जाता है कि वो अपने दोस्त के बच्चों को किसी चॉकलेट देने के बहाने अपने घर लाया था। उसने एकऔर बच्ची को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग कर रखी थी। जब वो दूसरी बच्ची को मारने के लिए जा रहा था तो उसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

एक महिला के कहने पर मासूम को मारडाला
आरोपी अनिल विदेश (मोरक्को) में  रहता था, लेकिन वह पिछले 6 महीने से भारक में आया हुआ है। उसकी पत्नी मुंबई में रहती है लेकिन उसे कोई संतान नहीं थी। उसको मोरक्को की एक महिला ने कहा था, वो पिता बनना चाहता है तो उसको दो बच्चों की बली देनी होगी। इसके बाद तुम पिता के साथ अमीर इंसान भी बन जाओगे। वहीं इस वरदात के बाद आरोपी के घरवालों का कहना है कि अनिल ऐसा करेगा हमने कभी सोचा भी नहीं था।
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी