चलती ट्रेन से नीचे गिरे 27 साल के युवक की जान बचाने 2KM उल्टी दिशा में दौड़ी ट्रेन

यह मामला जलगांव में गुरुवार को सुबह 9.30 बजे हुआ। गार्ड ने पायलट से कहा था, अगर घायल को हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए, तो उसकी जान बच सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 1:13 PM IST

जलगांव, महाराष्ट्र. जरा-सी सूझबूझ ने ट्रेन से गिरे एक घायल युवक की जान बचा ली। 27 साल के युवक के ट्रेन से गिरते ही गार्ड ने फौरन पायलट को इसकी सूचना दी। उसे बताया गया कि अगर युवक को समय पर हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और उल्टी दिशा में उसे ले गया। घायल को ट्रेन में लिटाया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इससे पहले सूचना देकर एम्बुलेंस बुला ली गई थी।


अगर ट्रेन न रुकती, तो शायद जान न बच पाती..
बताते हैं कि संजय पाटिल गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास परधाडे स्टेशन से देवलानी जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन- 51181 में चढ़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वो ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। इस दौरान ट्रेन करीब 2 किमी आगे निकल गई थी। तभी ट्रेन के पायलट दिनेश कुमार को गार्ड ने मैसेज कर युवक के ट्रेन से गिरने की जानकारी दी थी। 

राहुल का उपचार कर रहे न्यूरो सर्जन डॉ. राजेश डाबी ने बताया कि समय पर उसे इलाज मिल गया, इससे उसकी जान बच गई। फिलहाल राहुल को आईसीयू में रखा गया है। 

Share this article
click me!