चलती ट्रेन से नीचे गिरे 27 साल के युवक की जान बचाने 2KM उल्टी दिशा में दौड़ी ट्रेन

Published : Feb 06, 2020, 06:43 PM IST
चलती ट्रेन से नीचे  गिरे 27 साल के युवक की जान बचाने 2KM उल्टी दिशा में दौड़ी ट्रेन

सार

यह मामला जलगांव में गुरुवार को सुबह 9.30 बजे हुआ। गार्ड ने पायलट से कहा था, अगर घायल को हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए, तो उसकी जान बच सकती है।

जलगांव, महाराष्ट्र. जरा-सी सूझबूझ ने ट्रेन से गिरे एक घायल युवक की जान बचा ली। 27 साल के युवक के ट्रेन से गिरते ही गार्ड ने फौरन पायलट को इसकी सूचना दी। उसे बताया गया कि अगर युवक को समय पर हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और उल्टी दिशा में उसे ले गया। घायल को ट्रेन में लिटाया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इससे पहले सूचना देकर एम्बुलेंस बुला ली गई थी।


अगर ट्रेन न रुकती, तो शायद जान न बच पाती..
बताते हैं कि संजय पाटिल गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास परधाडे स्टेशन से देवलानी जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन- 51181 में चढ़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वो ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। इस दौरान ट्रेन करीब 2 किमी आगे निकल गई थी। तभी ट्रेन के पायलट दिनेश कुमार को गार्ड ने मैसेज कर युवक के ट्रेन से गिरने की जानकारी दी थी। 

राहुल का उपचार कर रहे न्यूरो सर्जन डॉ. राजेश डाबी ने बताया कि समय पर उसे इलाज मिल गया, इससे उसकी जान बच गई। फिलहाल राहुल को आईसीयू में रखा गया है। 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी